ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : राज्य सूचना आयोग में नियुक्ति के लिए अधिकारियों में लॉबिंग, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने शुरू किया काम

मुख्य सूचना आयुक्त व 7 सूचना आयुक्तों के लिए 345 ने किया आवेदन, सर्च कमेटी तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर भेजेगी चयन समिति के पास
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : हरियाणा राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त व सात सूचना आयुक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी की बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल व गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

इन पदों के लिए कुल 345 आवेदन सरकार के पास आए हैं। आवेदन करने वाले में सेवानिवृत्त आईएएस-आईपीएस व एचसीएस ही नहीं बल्कि सेवारत अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए रहेगा। बाद में इसे तीन और वर्षों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। यूपीए सरकार जब सूचना का अधिकार अधिनियम लेकर आई थी तो यह कार्यकाल पांच वर्षों के लिए होता था।

मोदी सरकार ने अधिनियम में संशोधन करके कार्यकाल को तीन वर्ष कर दिया था। सर्च कमेटी ने मंगलवार को आवेदनों की छंटनी की। सर्च कमेटी की अभी एक-दो और भी बैठक हो सकती है। सर्च कमेटी सभी पदों के लिए तीन-तीन नामों क पैनल बनाकर चयन समिति के पास भेजेगी। चयन समिति का गठन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होना है। इसमें एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को भी सदस्य बनाया जाना है।

कांग्रेस ने अभी तक विधायक दल के नेता का फैसला नहीं किया है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाया है। इसी वजह से सूचना आयोग सहित कई अन्य सैद्धांतिक पदों पर नियुक्तियां लटकी हुई हैं। कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की भी नियुक्ति होनी है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष नहीं होने की वजह से यूनिवर्सिटी के वीसी की नियुक्ति भी अधर में लटकी है। बताते हैं कि सरकार अब इसका कोई और विकल्प सोच रही है ताकि भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

14 अधिकारियों के आवेदन

सूत्रों का कहना है कि मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त पद के लिए 14 सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने आवेदन किया है। मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए डॉ़ टीवीएसएन प्रसाद ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। वहीं आयोग में बतौर सूचना आयुक्त कार्यरत प्रदीप शेखावत ने भी मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। प्रदीप शेखावत का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHaryana State Information CommissionHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार