Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : माननीयों के गोबर खाने के बयान पर भड़की जींद की खाप पंचायतें, कहा - सामाजिक तानाबाना बिगाड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जिम्मेदार

Haryana News : माननीयों के गोबर खाने के बयान पर भड़की जींद की खाप पंचायतें, कहा - सामाजिक तानाबाना बिगाड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जिम्मेदार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 12 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Haryana News : जनता द्वारा चुने गए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पूरी तरह से अशोभनीय है। सामाजिक ताने-बाने को बिगड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जिम्मेदार हैं।

Advertisement

यह बात जींद जिले की कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप के प्रधान सरदार गुरविंदर सिंह और जुलाना खाप के प्रधान बसाऊ लाठर ने कही। खाप पंचायत के प्रधानों ने कहा कि विधानसभा में प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर गोबर खाने के आरोप लगाए और जवाब में विधायक ने मंत्री के बारे में जो कहा, उससे समाज में गिरावट ही आएगी।

Advertisement

माननीयों को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है। पहले ही असामाजिक कानूनों से सामाजिक तानाबाना बिगड़ रहा है। रही-सही कसर माननीय अपनी बेहद गिरी हुई और अमर्यादित भाषा से पूरी कर रहे हैं। माननीयों ने विधानसभा में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे पूरा हरियाणा शर्मसार हुआ है।

ऐसे बयानों से युवा पीढ़ी में जो संदेश जा रहा है, उसकी कल्पना भी बयान देने वाले माननीय नहीं कर सकते। खापों के प्रधानों ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप जैसे असमाजिक कनूनों ने पहले ही समाज को गिरावट की तरफ धकेल दिया है। बड़े बुजुर्ग व्यक्ति निसहाय हो कर रह गई हैं । असमाजिक तत्वों को कानून मदद करता है।

कानून समाज के लिए होना चाहिए, समाज कानून के लिए नहीं। समाज का तानाबाना बिगाड़ने के लिए सता पक्ष व विपक्ष समान रुप जिम्मेदार हैं। सदन मे बेतुके गोबर खाने जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। क्या इसीलिए जनता ने इन माननीय को विधानसभा भेजा था। केवल खाफ पंचायतें ही इन असमाजिक कानूनों के खिलाफ बोलती हैं।

खाप पंचायत प्रधानों ने मांग की है कि लव मैरिज करते वक्त गांव, गोहांड, सम गोत्र को छोड़ा जाए। लव मैरिज में मां -बाप की सहमति मानी जाए। लिव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक कानून हिन्दू संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। इन्हें जड़ से समाप्त किया जाए।

Advertisement
×