Haryana News : नूंह में इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं की गई निलंबित, आज रात 9 बजे से लागू होंगे आदेश
विवेक बंसल
गुरग्राम, 13 जुलाई
हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। नूंह में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, आज रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए सेवाएं निलंबित रहेंगी।
हालांकि, इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस (SMS) सुविधा पहले की तरह जारी रहेंगी। बता दें कि, कानून-व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि नूंह जिला पिछले कुछ समय से साम्प्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के कारण संवेदनशील बना हुआ है। प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम को दें। जिला प्रशासन का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।