मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: जैन समाज के ‘होली पर्व’ के मद्देनजर हरियाणा में 28 तक बंद रहेंगे सभी बूचड़खाने

Haryana News:  हरियाणा में 28 अगस्त तक सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से इस संदर्भ में सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा जिला पालिका आयुक्तों (डीएमसी) को पत्र लिखकर हिदायतें दी हैं। यह फैसला जैन...
Advertisement

Haryana News:  हरियाणा में 28 अगस्त तक सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से इस संदर्भ में सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा जिला पालिका आयुक्तों (डीएमसी) को पत्र लिखकर हिदायतें दी हैं। यह फैसला जैन समाज के ‘होली पर्व’ को देखते हुए लिया है। जैन समाज का यह पर्व 20 से 28 अगस्त तक चलेगा। बताते हैं कि जैन समाज की ओर से सरकार से इस बाबत आग्रह किया गया था। यहां बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने बूचड़खानों पर इस पर्व के दौरान पाबंदी लगाई थी।

वहीं दूसरी ओर, विधानसभा के मानसून सत्र में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद बूचड़खानों को लेकर सरकार से सवाल भी पूछते नजर आएंगे। उन्होंने सवाल लगाया हुहा है कि 2014 के बाद से प्रदेश में कितने बूचड़खाने स्थापित हुए हैं। वहीं जनवरी-2015 से 2025 तक की अवधि में नूंह जिला में स्थापित बूचड़खानों की संख्या पर भी उन्होंने जानकारी मांगी है। साथ ही, यह भी सवाल उठाया है कि सरकार ने किन मानदंडों और नियमों के तहत बूचड़खानों को परमिशन दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJain Holi FestivalSlaughter Houseजैन होली पर्वस्लाटर हाउसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार