ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News: जींद जेल में बिजली ठीक करने के बहाने सीढ़ी पर चढ़ा कैदी और हो गया फरार

Haryana News: हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में था बंद कैदी
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 9 अप्रैल

Haryana News: जींद के जिला कारागार से एक कैदी फरार हो गया। मर्डर के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था। रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, जिसे ठीक करने के बहाने वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है।

Advertisement

खनौरी के बनारसी का निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे।

जींद के जिला कारागार अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि कैदी के जेल से फरार होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जेल में बिजली का कुछ काम चल रहा था, जिसके लिए सीढ़ी आदि रखी थी। इसी का फायदा उठाकर कैदी राकेश जेल से फरार हो गया। मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind jailjind newsprisoner abscondedकैदी फरारजींद जेलजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार