ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : मनोहर लाल की ठोस नीति से हरियाणा बिजली में सरप्लस, अत्रे ने कहा - झूठ व भ्रम की राजनीति कर रहा विपक्ष

हुड्डा व सुरजेवाला के आरोपों पर सीएम के मीडिया सचिव ने किया पलटवार
Advertisement

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा बिजली को लेकर नायब सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला मात्र झूठ और भ्रम की राजनीति करके प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है। इसलिए कांग्रेस नेता बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में अत्रे ने कहा कि 2014 से अब तक भाजपा द्वारा बिजली सुधार के अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोग बिजली के लिए तरसते थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2014 में सत्ता संभालते ही बिजली के लाइन लॉस को 31 प्रतिशत से 13 प्रतिशत पर लेकर आए। उनके कार्यकाल में एक करोड़ 60 लाख एलईडी बल्ब 2 लाख 15 हजार लाख एलईडी ट्यूब व 61 हजार पंखे लोगों को वितरित किए गए। 1 लाख 93 हजार नये ट्रांसफार्मर लगवाए और किसानों को 52 हजार नलकूप कनेक्शन दिए।

मनोहर लाल की ठोस नीतियों की वजह से ही आज बिजली के मामले में हरियाणा सरप्लस प्रांत है। कांग्रेस के बिजली रेट बढ़ाने के आरोपों पर मीडिया सचिव ने कहा कि कांग्रेस राज में एफएसए के नाम पर मोटी वसूली होती थी। भाजपा सरकार ने दस वर्षों तक दामों में बढ़ोतरी नहीं की। अब भी बिजली विनियामक आयोग ने सरकार की सिफारिशों को मानते हुए कई वर्गों को राहत देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला आए दिन प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट करते रहते हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी उन्हें ट्वीट मास्टर का चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की नायब सरकार व प्रदेशवासियों के लिए के लिए आने वाला 14 तारीख का दिन एक और बड़ी सौगात लेकर आएगा। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट के बिजली प्लांट लगाने की नींव रखेंगे। जो की ऊर्जा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement
Tags :
Bhupinder Singh HoodaCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentPraveen AtreRandeep Surjewalaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार