Haryana News : हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, 31 IAS और 5 HCS अधिकारियों के तबादले
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 12 जून।
Haryana News : हरियाणा सरकार ने आज प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया। 31 आईएएस और पांच एसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश सरकार ने जारी किए हैं। भिवानी व सोनीपत के डीसी को भी सरकार ने बदला है। एचएसआईआईडीसी के एमडी सुशील सारवान को सोनीपत का नया जिला उपायुक्त लगाया है। वहीं भिवानी में महावीर कौशिक की 30 जून को होने वाली रिटायरमेंट को देखते हुए उनकी जगह इस पद पर साहिल गुप्ता की नियुक्ति की है।
साहिल गुप्ता 30 जून को कौशिक की रिटायरमेंट के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे। वित्त विभाग में दो नए पदों पर नियुक्तियों के साथ-साथ सरकार ने एक पद को अपग्रेड करते हुए उस पर भी नियुक्ति की है। वित्त विभाग में दो नये पद इसलिए बनाए गए हैं क्योंकि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी वर्तमान में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के पास ही है। रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। उनकी रिटायरमेंट से पहले ही सरकार ने वित्त विभाग में दो वरिष्ठ अधिकारियों को नये पदों पर तैनात कर दिया है।
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखरू वुंडरू को यहां से बदल कर मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग को सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी कार्यभार अतिरिक्त तौर पर सौंपा है। वियजेंद्र कुमार को पावरफुल बनाते हुए सरकार ने उन्हें सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। साथ ही, उन्हें हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड का ओएसडी भी लगाया है। वियजेंद्र कुमार को हरियाणा (नियुक्तियां) प्रसोनल डिपार्टमेंट का अतिरिक्त मुख्य सचिव भी लगाया है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी़ सुरेश को यहां से बदल कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का प्रधान सचिव लगाया है। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के रेजिडेंट कमीश्नर का कार्यभार उनके पास पहले की तरह बना रहेगा। श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन को युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग का प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को इस जिम्मेदारी के साथ-साथ कृषि विभाग का प्रधान सचिव लगाया है। इसमें शर्त यह लगाई गई है कि उनकी ज्वाइनिंग भारत के चुनाव आयोग की परमिशन के बाद होगी।
मत्स्य पालन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी़ कुमार को विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव लगाया है। हरियाणा डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर तथा हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव का कार्यभार उनके पास पहले की तरह बना रहेगा। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन को वित्त विभाग में बनाए गए नये पद पर आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह से सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ को वित्त विभाग में सृजित किए गए दूसरे पद पर आयुक्त एवं सचिव लगाया है। आशिमा बराड़ को आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव भी लगाया है।
अमित अग्रवाल को मिला इंडस्ट्री
प्रदेश सरकार ने विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल को यहां से बदल कर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया है। हरियाणा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृति मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव भी अमित अग्रवाल पहले की तरह बने रहेंगे। सीजी रजनीकांथन को पावरफुल बनाते हुए सरकार ने उन्हें वित्त विभाग में ही अपग्रेड की गई पोस्ट पर आयुक्त एवं सचिव लगाया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के साथ-साथ केंद्रीय परीक्ष समिति के सचिव की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगा। साथ ही, सैनिक एवं अर्द्ध-सैनिक विभाग के आयुक्त एवं सचिव का जिम्मा उन्हें सौंपा है। रजनीकांथन के पास मानव संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह बनी रहेगी।
संजीव वर्मा मंडलायुक्त भी
हरियाणा में खेल विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा को सरकार ने अब अंबाला मंडल का मंडलायुक्त भी लगाया है। अशंज सिंह की जगह उनकी नियुक्ति हुई है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार को विकास एवं पंचायत विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया है। इसी तरह से हरियाणा बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी उन्हें अतिरिक्त रूप से सौंपी है। वे सीएमओ में रहते हुए ही इन दोनों विभागों का कामकाज भी देखेंगे। जी गणेशन को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का एमडी लगाया है।
अतुल कुमार परिवहन आयुक्त
राज्यपाल के सचिव अतुल कुमार को परिवहन विभाग के आयुक्त तथा सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सरकार ने सौंपा है। दुष्यंत कुमार बेहरा को विकास एवं पंचायत विभाग का महानिदेशक लगाया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक के साथ-साथ एमएसएमई के महानिदेशक की जिम्मेदारी भी उन्हें मिली है। डॉ़ अशंज सिंह को स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ राजकोषीय मैनेजमेंट के महानिदेशक के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी है।
यश गर्ग एचएसआईआईडीसी के एमडी
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक यश गर्ग को यहां से बदल कर सुशील सारवान की जगह एचएसआईआईडीसी का प्रबंध निदेशक लगाया है। साथ ही हरियाणा वित्तीय निगम के एमडी का जिम्मा भी उन्हें सौंपा है। हिसार मंडल के मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग को हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जयवीर सिंह आर्य को मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है।
डॉ. शालीन को अतिरिक्त जिम्मा
पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. शालीन को हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मनोज कुमार-।। को फूड एवं ड्रग्स प्रशासन का आयुक्त लगाया है। हरियाणा मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के एमडी और आयुष हरियाणा के निदेशक भी मनोज कुमार होंगे। अनीश यादव को ग्रीवेंस विभाग का विशेष सचिव लगाया है। हिसार के डीसी वे पहले ही तरह बने रहेंगे साथ ही, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक का जिम्मा भी संभालेंगे।
राहुल नरवाल ग्रामीण विकास के निदेशक
2016 बैच के आईएएस राहुल नरवाल को सरकार ने ग्रामीण विकास के निदेशक तथा विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा है। कांफैड के एमडी की ड्यूटी भी उन्हें सौंपी है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव भी वे पहले ही तरह बने रहेंगे। डॉ़ ब्रह्मजीत सिंह रांगी को रोहतक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्रशासक लगाया है। रेवाड़ी की एडीसी अनुपमा अंजलि को यहां से बदल कर फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक नियुक्त किया है।
राहुल मोदी रेवाड़ी के एडीसी
रेवाड़ी के जिला पालिका आयुक्त राहुल मोदी को रेवाड़ी के एडीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। लक्षित सरीन को सोनीपत का तथा सोनू भट्ट को करनाल का एडीसी लगाया है। महावीर प्रसाद कुरुक्षेत्र, महेंद्र पाल अंबाला के नए एडीसी होंगे। वीरेंद्र सिंह सहरावत को सिरसा के एडीसी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जयदीप कुमार को पलवल का एडीसी लगाया है। वहीं 2023 बैच के एचसीएस चिनमय गर्ग को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में ओएसडी नियुक्त किया है।