Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : पूर्व मंत्री हुड्डा ने साधा बीजेपी पर निशाना, आरोप लगाते हुए कहा - भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हिसार व करनाल एयरपोर्ट

हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी में धांधली की जांच की मांग : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 2 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Haryana News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हिसार और करनाल एयरपोर्ट बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार और नकारेपन की भेंट चढ़े हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान स्वीकृत एयपोर्ट को बनाने में ना सिर्फ बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक देरी की बल्कि करोड़ों रुपये के घोटाले को भी अंजाम दिया। बगैर नींव के ही एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को बना दिया गया।

Advertisement

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान अगस्त 2013 में ही हिसार और करनाल में मौजूदा हवाई पट्टियों को घरेलू हवाई अड्डों के तौर पर विकसित करने को मंजूरी मिल गई थी। इससे पहले भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और हरियाणा सरकार द्वारा अक्टूबर 2012 में संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन किया गया और एएआई द्वारा एक व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की गई।

हरियाणा सरकार ने हिसार और करनाल हवाई पट्टियों के उन्नयन के लिए एएआई द्वारा आवश्यक भूमि की पेशकश की। प्रदेश व केंद्र में सरकार बदलने के बाद जुलाई-2015 की पीआईबी रिलीज से भी स्पष्ट हो जाता है कि उस समय के नागरिक उड्डयन मंत्री सिद्धेश्वर ने भी कांग्रेस सरकार की योजना को स्वीकार किया था। हिसार और करनाल हवाई पट्टियों को उन 50 स्थानों में चिह्नित किया गया, जहां छोटे हवाई अड्डे विकसित होने थे।

उन्होंने कहा कि तभी से बीजेपी सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। ऐसा लगता है कि इतने साल से लटकी पड़ी इस परियोजना को पूरा करने की बजाय बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकारों का सारा ध्यान घोटाले को अंजाम देने पर रहा। हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण में 180 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से सरकार की मंशा का भंडाफोड़ हो गया है।

हरियाणा पीडब्लूडी द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर 362 करोड़ रुपये से अधिक के काम किए हैं। इसमें बाउंड्री वॉल के अलावा रनवे, इंस्पेक्शन रोड इत्यादि भी शामिल हैं। हुड्डा ने कहा कि अब खबरें यह भी आ रही हैं कि डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप रनवे के निर्माण को लेकर भी संशय पैदा हुआ है। अगर यह सही है, तो एयरपोर्ट इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा में चूक का मामला है।

Advertisement
×