Haryana News : जींद में किसान नेत्री के साथ 6 साल तक रेप, अश्लील वीडियो बनाई, दंपती पर केस दर्ज
जसमेर मलिक/जींद, 5 फरवरी (हप्र)
Haryana News : जींद जिले की एक किसान नेत्री ने गांव के ही दंपती पर छह साल तक उसके साथ रेप करने, छेड़छाड़, धमकी, अश्लील वीडियो बनाने के आरोप लगाते हुए महिला पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस ने दंपती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला पुलिस दी शिकायत में जींद सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव की एक 25 वर्षीय युवती ने बताया कि वर्ष 2017 से 2023 तक सुरेंद्र ने षड़यंत्र के तहत उसे फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
उसके बाद सुरेंद्र ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद छह साल तक लगातार सुरेंद्र ने उसके साथ रेप किया और मारपीट की। सुरेंद्र की पत्नी ने भी इस काम में उसका साथ किया। शारीरिक और मानसिक शोषण हद से ज्यादा बढ़ने के बाद तंग आकर उसने महिला थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी।
महिला थाना पुलिस ने सुरेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-B/323/34/342/354/354C/376(2)(n) के तहत साजिश रचने, मारपीट, निजी जिंदग में दखल, अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।