मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: तावडू CIA टीम और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 3 घायल, 3 फरार

Haryana News: पैरों में गोली लगने से घायल गो तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी। हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 मार्च( हप्र)

Haryana News: तावडू उपमंडल के अंतर्गत मंगलवार सुबह गो तस्करों और सीआईए तावडू की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन गो तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पैरों में गोली लगने से घायल गो तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

वहीं इनके कब्जे से दो अवैध बंदूक, 11 कारतूस,एक चाकू और एक टाटा 407 वाहन सहित पांच गोवंश को बरामद किए गए हैं। तावडू सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में छह आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी आडवाणी अपराधिक गैंग के सदस्य बताए गए हैं।

तावडू सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि अपराधिक आडवाणी गैंग से जुड़े शाहिद उर्फ आडवाणी, वारिस ,अरमान,सब्बीर निवासी खरखड़ी रफीक निवासी खोड़ बसई व रमजान निवासी भूतलाका अवैध हथियारों के बल पर गोकशी में संलिप्त है, जो फिलहाल खोरी कला की ओर से रेलवे लाइन के साथ कच्चे रास्ते से होकर एक टाटा 407 गाड़ी में गोवंश भरकर गुरनावट गांव की सीमा से होते हुए राजस्थान चुहड़पुर जाएंगे। सूचना के मुताबिक दो टीमें अलग अलग जगहों पर गुरुनावट रेलवे लाइन के साथ कच्चे रास्ते पर घेराबंदी करने पहुंची।

उसी दौरान एक टीम को सूचना मिली कि दूसरी टीम गुप्तचर द्वारा बताई गई गो तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रही है। जो गाड़ी रेलवे गुनावत पुल की ओर से आ रही है। गो तस्करों ने गाड़ी से गोवंश को फेंकना शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया है।

दूसरी टीम ने सामने आकर गो तस्करों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया कर दिया तो तस्करों ने पथराव के साथ साथ सीआईए टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। भागने के प्रयास में गो तस्करों की गाड़ी कच्चे रास्ते की कीचड़ में फंस गई।

पुलिस ने चेतावनी के तौर पर हवाई फायरिंग की, लेकिन गो तस्करों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग की,अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गो तस्करों के पैरों की ओर गोली चलाई तो तीन घायल होकर गिर गए, जबकि तीन अंधेरा और आबादी क्षेत्र का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनमें गैंग का मुख्य सरगना शाहिद उर्फ आडवाणी भी शामिल था।

सीआइए प्रभारी ने बताया कि गोली लगने से घायल युवकों ने पूछताछ में अपनी पहचान वारिस निवासी खरखड़ी थाना सदर तावडू, रफीक निवासी खोड़ बसई थाना रोजका मेव जिला नूंह और रमजान निवासी भूतलाका थाना सदर तावडू बताई जबकि फरार साथियों के नाम शाहिद उर्फ आडवाणी अरमान और शब्बीर निवासी खरखड़ी बताया।

घायल गो तस्करों नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बरामद वाहन की तलाशी लेने पर केबिन से दो रस्सियां मिली है। जबकि मुठभेड़ घटनास्थल से दो अवैध बंदूक, छह खाली खोल, 11 कारतूस एक चाकू और पांच गोवंश मिले हैं। सीआईए प्रभारी ने बताया कि शाहिद उर्फ आडवाणी एक वांछित अपराधी है। जिस पर गो तस्करी, लूटपाट ,चोरी सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस टीम पर फायरिंग, हत्या के प्रयास जैसे करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल की हवा खा चुका है।

कई मामलों में अभी भी वांछित है। पूर्व में भी वह पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग चुका है। फिलहाल वह अपनी गैंग के साथ गो तस्करी के अपराध को अंजाम देता है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों पर भी गो तस्करी और चोरी जैसे अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Encounter in GurugramEncounter in Tawaduharyana newsHindi Newsगुरुग्राम में मुठभेड़तावड़ू में मुठभेड़हरियाणा समाचारहिंदी समाचार