Haryana News: नारनौल में फिर गरमाया मेडिकल कॉलेज के नामकरण का विवाद, ग्रामीणों ने उखाड़े बोर्ड
असीम राव/हप्र, नारनौल, 5 मई
Koriyavas Medical College: जिला के एकमात्र कोरियावास मेडिकल कालेज में ओपीडी शुरू होते ही नामकरण का विवाद फिर से खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आज यहां मुख्य गेट पर लगाए जा रहे महर्षि च्यवन मेडिकल कालेज के नाम के बोर्ड को उखाड़ दिया।
बोर्ड उखाड़ने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई। वहीं ग्रामीण भी वहां पर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस कालेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से होना चाहिए। इस घटना के बाद वहां पर तनाव का माहौल बना हुआ है।
शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर गांव कोरियावास गांव में मेडिकल कालेज सरकार ने बनाया गया है। इस मेडिकल कालेज में एक मई से ओपीडी शुरू हो गई। ओपीडी शुरू होने से पूर्व यहां पर अंदर महर्षि च्यवन ऋषि के नाम का बोर्ड लगा दिया गया था। वहीं ओपीडी स्लिप भी महर्षि च्यवन ऋषि के नाम से काटी जा रही थी।
इसके बाद रविवार रात को यहां पर मुख्य गेट पर महर्षि च्यवन के नाम को साइन बोर्ड मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा लगाया गया था। सुबह जब ग्रामीणों ने यह बोर्ड लगा हुआ देखा तो ग्रामीण वहां पर एकत्र हो गए। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि नोनिहाल सिंह के साथ आए ग्रामीणों ने बाेर्ड को सीढ़ी लगाकर तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
लाइटिंग वाला नाम का साइन बोर्ड उखाड़ने की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई। प्रशासन द्वारा किसी बड़े आंदोलन को रोकने के लिए तथा मेडिकल कालेज के अंदर ग्रामीणों को प्रवेश देने से रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।
राव तुलाराम का नाम चाहते हैं, इसलिए बोर्ड उखाड़ दिया
इस बारे में गांव के सरपंच प्रतिनिधि नोनिहाल सिंह ने कहा कि हम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर मेडिकल कालेज का नाम कराने के लिए एकत्र हुए हैं। किसी भी कीमत पर दूसरे का नाम नहीं होने देंगे। हमारी पंचायत ने हमारे गांव ने 80 एकड़ जमीन फ्री में दान में दी है। इसलिए इस कालेज का नाम भी ग्रामीणों ने पूछकर रखना चाहिए था। हमारी सरकार से मांग है कि इस कालेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से रखा जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जब इस बारे में पता चला तो ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने एकत्र होकर विरोध जताया तथा ग्रामीणों ने इस बोर्ड को फाड़ दिया। हम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से नाम चाहते हैं, इसलिए बोर्ड उखाड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे, इसमें ग्रामीण शहीद होने के लिए भी तैयार हैं।
वहीं ग्रामीण महिला कृष्णा देवी ने कहा कि ग्रामीणों ने नाम उखाड़ दिए हैं। पूरा गांव चाहता है कि इस मेडिकल कालेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से हो। उनका गांव ही नहीं आसपास के गांव के लोग भी यही चाहते हैं।
ग्रामीणों ने शुरू किया धरना
इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे यहां पर तब तक धरना देंगे, जब तक इस मेडिकल कालेज का नाम बदलकर राव तुलाराम के नाम से नहीं रखा जाएगा।
मेडिकल कालेज के अंदर नहीं जाने देंगे: पुलिस
इस बारे में मौके पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए पहुंचे एएसआई अजीत ने बताया कि बोर्ड के बारे में अभी तक यह नहीं पता चला है कि किसने बोर्ड फाड़ा। अभी किसी ने शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। यहां की प्रापर्टी को कोई किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाए। इसके लिए पुलिस बल तैनात है।