Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News: ऐलनाबाद में कुतियाना माईनर में आई दरार, 20 एकड़ में लगी फसल जलमग्न

Haryana News: हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के के नाथुसरी चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाली कुतियाना माइनर रात को अचानक टूट गई। नहर में करीब 30 फीट चोड़ी दरार आ गई, जिससे करीब 20 एकड़ में नरमा, मूंगफली, मूंग की फसल जलमग्न...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
टूटा हुआ नहर का एक हिस्सा। निस
Advertisement

Haryana News: हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के के नाथुसरी चोपटा क्षेत्र से गुजरने वाली कुतियाना माइनर रात को अचानक टूट गई। नहर में करीब 30 फीट चोड़ी दरार आ गई, जिससे करीब 20 एकड़ में नरमा, मूंगफली, मूंग की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर टूटने की सूचना दे दी है। नहर को हैड से बंद करवा कर दरार को पाटने का काम शुरू किया जाएगा।

नाथुसरी चोपटा में से गुजरने वाली कुतियाना माइनर नहर जोड़किया और हंजीरा गांव के बीच किसान सतवीर पूनिया के खेत में रात को अचानक टूट गई, जिससे करीब 14 एकड़ नरमे की फसल, तीन एकड़ मूंगफली, तीन एकड़ मूंग की फसले पूरी तरह पानी से डूब गई।

Advertisement

किसान विकास, सतबीर, रोहतास का कहना है कि उन्होंने नरमा, मूंगफली, मूंग इत्यादि की फसल की बिजाई कर रखी थी और अब अचानक नहर टूटने से फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। अब जब तक पानी नहीं सूखेगा तब तक फसल बर्बाद हो जाएगी । यह फसल तो बर्बाद हो गई । पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया। इनका कहना है कि सरकार व प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए।

कुतियाना माइनर से मंजीरा, जोड़किया, कुतियाना, बरासरी, जमाल सहित कई गांवों के खेतों में पानी से सिंचाई की जाती है। अब नहर टूटने से इन गांवों के पानी की बारी वाले किसानों कि फसलें बीना सिंचाई के ही रह गई। किसानों का कहना है कि जब भी नहर की से सिंचाई की पानी की बारी आती है तो पीछे नहर टूट जाती है।

नहर टूटने के बाद पीछे से नहर को बंद करवाया जाता है और फिर नहर की पटरी को बांधकर पानी छोड़ा जाता है इस दौरान जिन किसानों के खेतों में सिंचाई के पानी की बारी होती है। वह खेत सूखे ही रह जाते हैं और अभी तीन दिन तक सिंचाई पानी पूरी तरह बाधित हो गया है। किसानों का कहना है कि बार-बार नहर टूटने के कारण फसलों का उत्पादन पर भी विपरित असर पड़ता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।

Advertisement
×