Haryana News : भिरडाना सरपंच प्रतिनिधि से मारपीट का मामला, सैकड़ों लोगों व सरपंचों ने घेरा लघु सचिवालय
मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 19मार्च (हप्र )
Haryana News : भिरडाना गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र सिंह जस्सी द्वारा बीते दिन हुई मारपीट के मामले में आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और कई गांवों के सरपंचों ने लघु सचिवालय का घेराव किया। घेराव के दौरान लघु सचिवालय में प्रवेश कर रहे लोगों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तो जमकर धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद लोगों और सरपंचों ने गेट पर ही धरना दे दिया।
बाद में इजाजत मिलने पर लोग लघु सचिवालय के प्रांगण में पहुुंच गए, यहां भी एसपी को उनके बीच आकर मांगें सुनने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एसपी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अपने कार्यालय में बुलाया गया और प्रतिनिधिमंडल एसपी के समक्ष अपनी मांगें रखकर आया और बाद में एसपी स्वयं प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची और दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, लोगों ने इसे नकारते हुए फिर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मियों को टर्मिनेट करने सहित पांच मांगें पुलिस प्रशासन के समक्ष रखी।
बता दें कि बीते दिन चालान काटने को लेकर सरपंच प्रतिनिधि जसविंद्र जस्सी और पुलिस में विवाद हो गया। पुलिस उसकी गाड़ी सहित उन्हें हुडा चौकी ले आई। आरोप है कि चौकी में पुलिस कर्मियों ने उन्हें व उनके साथियों को जानवरों की तरह पीटा।जिसके बाद हुडा चौकी में जसविंद्र जस्सी के समर्थन में काफी सरपंच पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। जसविंद्र जस्सी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
उन्होंने अपने जख्म दिखाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस टीम द्वारा डंडों से उन्हें व उनके साथी पंच राजेंद्र को पशुओं की तरह पीटा।
इसी मामले में आज सुबह सैकड़ों की संख्या में आसपास गांवों के लोग व सरपंच लघु सचिवालय पहुंच गए।इस दौरान सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया, मोहन लाल गढ़वाल, मनदीप योगी, दीपक भिरडाना सहित तमाम सरपंच व लोग मौजूद रहे।
सरपंचों ने आरोप लगाया कि कि जिस प्रकार पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की है। यह असहनीय है और सरासर गुंडागर्दी है। अगर जस्सी ने किसी प्रकार की कोई बदतमीजी पुलिस टीम से की तो फिर भी इस तरह से मारपीट पुलिस किसी से नहीं कर सकती बल्कि पुलिस आम जनता को इस तरह हाथ तक नहीं लगा सकती। उन्होंने मांग रखी कि पूरी की पूरी हुडा चौकी को बर्खास्त किया जाए, जो भी कार्रवाई हुडा चौकी में हुई, उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए।
मारपीट मामले में भी निष्पक्ष जांच हो, जस्सी के साथ मौजूद लवप्रीत के मोबाइल से डिलीट करवाए गए सबूतों को रिकवर कर जांच में शामिल किए जाएं और सभी हुडा चौकी के कर्मचारी सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच आकर माफी मांगें। इसके बाद एसपी ने धरनास्थल पर आरोपी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने तथा जांच करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों व सरपंचों ने अपना धरना समाप्त किया।