ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana News : नारनौल की पंचायत भवन में भाजपा कार्यकर्ता ने दी सल्फाज खाने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

मोतीलाल बोले - भाजपा कार्यकर्ता होते हुए शर्म आ रही है, अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वो जान दे देंगे
Advertisement

नारनौल, 22 मार्च (हप्र)

Haryana News : पंचायत भवन में आयोजित जन परिवेदना समिति की बैठक में गांव खटोटी निवासी एक भाजपा कार्यकर्ता ने मेन्टरी, विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कहा कि 6 महीने से वो चक्कर काट रहा है लेकिन उसके घर के सामने से अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। अगर अब उसका काम नहीं हुआ तो वो सल्फॉस खाकर जान दे देगा। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता ने यह भी कहा कि उसे भाजपा में होने की शर्म आ रही है।

Advertisement

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/mediaa7414de0-5e43-11f0-8ca3-4785af04fd9a.mp4

नारनौल की पंचायत भवन में जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री अरविंद शर्मा ने की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का मामला भी बैठक में रखा गया था, जिसमें गांव खटोटी निवासी मोतीलाल ने कहा कि उसके द्वारा रखी गई समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे सल्फॉस खा लेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनको भाजपा कार्यकर्ता होते हुए शर्म आ रही है।

पार्टी का है पुराना कार्यकर्ता:

गांव खटोटी निवासी मोतीलाल ने बैठक में परिवाद रखा हुआ है। जिसमें उसने शिकायत की हुई है कि उनके गांव खटोटी सुल्तानपुर के मेन रोड पर सरकारी जमीन पर सत्यवीर ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। अब उसने वहां पर पशुओं के रहने के लिए भी बना दिया है। वहीं दीवार भी लगा दी है। इससे गांव के मेन बस स्टैंड पर साधनों के आने जाने व लोगों के आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। इसलिए इस अवैध कब्जों को हटवाया जाए।

https://www.dainiktribuneonline.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-22-at-3.36.45-PM-1.mp4

मंत्री के सामने रोया:

ग्रीवेंस कमेटी में 14 नंबर पर मोतीलाल का मामला आया तो वह मंत्री के सामने ही रोने लग गया। उसने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारी भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। गांव के लोग भी कहने लग गए हैं कि भाजपा में होते हुए भी उनकी सुनवाई नहीं होती। ऐसे में वे अगर उनका काम नहीं हुआ तो वे जहर खाकर अपनी जान दे देंगे।

Advertisement
Tags :
ARVIND SHARMABJP workerDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsMotilalNarnaul Panchayat BhawanPanchayat Bhawanअरविंद शर्मादैनिक ट्रिब्यून न्यूजनारनौल पंचायत भवनपंचायत भवनभाजपामोतीलालहिंदी समाचार