Haryana News : जुलाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र की बड़ी लापरवाही, महिलाओं को बांटे एक्सपायरी सेनेटरी पैड
दलेर सिंह/जींद (जुलाना), 4 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana News : जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पौली गांव में आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा बच्चों के लिए एक्सपायरी डेट की चॉकलेट व बीपीएल महिलाओं को पांच वर्ष पुराने सेनेटरी पैड बांट दिए गए।
महिलाओं ने जब चॉकलेट पर लिखी तारीख देखी तो उनकी वैधता खत्म मिली। जिसके बाद आज मंगलवार को संबंधित महिलाएं जुलाना के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचीं तो वहां पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। यहां मीडिया से बातचीत में पौली गांव निवासी आरती, कविता, पूनम, गीता व सरोज ने बताया कि उन्हें सोमवार को आंगनवाड़ी वर्कर ने सेनेटरी पेड और चॉकलेट दी थी।
घर आकर महिलाओं ने जब चॉकलेट की वैधता की तिथि देखी तो उस पर 5 फरवरी 2025 तक वैधता मिली और सैनेटरी पैड वर्ष 2020 में बने हुए मिले। पुराने सेनेटरी पैड से महिलाओं के शरीर और एक्सपायरी चॉकलेट से बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता था। महिलाओं ने आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा की जा रही लापरवाही के ?खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर आज बाद दोपहर करीब पौने दो बजे मीडिया से बातचीत में जुलाना की सीडीपीओ संतोष यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को भेज कर पूरे मामले की गहनता से जांच करवाएंगे। छानबीन के बाद ही पता चलेगा कि आंगनवाड़ी वर्कर ने इस तरह की लापरवाही क्यों की है।