Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन ने वॉइस चेयरमैन पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब नए मोड़ पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद 16 दिसंबर (हप्र)।

Haryana News : भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब नए मोड़ पर आ गया है। चेयरपर्सन ज्योति लूना ने पूर्व विधायक दुड़ा राम के समर्थक वाइस चेयरमैन बंसी लाल के विरुद्ध सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत दी है।

Advertisement

भट्ट थानाध्यक्ष को दी शिकायत में चेयरपर्सन ने आरोप लगाया कि बंसीलाल उसके साथ दो सालों से गलत व्यवहार कर रहे हैं। पंचायत समिति कार्यालय में वॉयस चेयरमैन उसके बाई ओर कुर्सी लगाकर बैठ जाते हैं। अनेक बार जातिसूचक ताने मारते हैंं। कई बार बेड टच भी किया है। चेयरपर्सन ने शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी व अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजी है।

Advertisement

गत विधानसभा चुनावों में चेयरपर्सन ज्योति लूना अपने सदस्यों सहित कांग्रेस में शामिल हो गई थी। चुनाव के बाद वॉयस चेयरमैन उसके बंसी लाल के नेतृत्व में अनेक सदस्यों ने चेयरपर्सन के विरुद्ध अविश्वास का नोटिस दे रखा है, लेकिन अभी तक मतदान नहीं हुआ। मतदान के लिए रखी गई बैठकें दो बार प्रशासन द्वारा स्थगित की जा चुकी है। इसका कारण बंसी लाल गुट के पास अविश्वास प्रस्ताव पास करवाने के लिए जरूरी संख्या का ना जुटा पाना बताया जा रहा है।

पुलिस को ज्योति लूना ने चार दिन पहले शिकायत दी थी। पता चला है कि पुलिस सदस्यों व चेयरपर्सन के ब्यान रिकॉर्ड कर रही हैं। यह भी पता चला है कि चेयरपर्सन से पुलिस बेड टच की तारीख और समय पूछ रही है, जिसे बताने में चेयरपर्सन नाकाम रही है। जब इस शिकायत के बारे में वाईस चेयरमैन बंसी लाल से बात हुई तो उन्होंने कहा यह शिकायत बिल्कुल झूठी है।

शिकायत इसलिए दी गई है ताकि हमारे द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव वापिस ले लिया जाए। यह दबाव बनाने की रणनीति के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो ज्योति लूना को हमेशा बेटी की तरह समझा। उन्होंने कहा कि यदि यह घिनौना आरोप सिद्ध हो जाए तो वे फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं।

Advertisement
×