मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News: सभी गौशालाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, विधायक और ‘शेडो’ विधायकों की लगी ड्यूटी

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी पंजीकृत गौशालाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए व्यापक योजना शुरू की है। प्रति गौवंश 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जनवरी से जून 2025 तक की अवधि के चेक तैयार किए...
Advertisement

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी पंजीकृत गौशालाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए व्यापक योजना शुरू की है। प्रति गौवंश 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जनवरी से जून 2025 तक की अवधि के चेक तैयार किए गए हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि यह मदद हर जिले और हर गौशाला तक पहुंचे। इसके लिए मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी है।

विपक्षी हलकों में चेक वितरण का काम ‘शेडो विधायकों’ को सौंपा गया है। पार्टी ने इस दौरान संबंधित चुनावी प्रत्याशियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है, ताकि स्थानीय जुड़ाव और लाभ दोनों सुनिश्चित हो सकें। फतेहाबाद जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को श्रीकृष्ण गौशाला समिति, बड़ोपल में 65 गौशालाओं को चेक वितरित करेंगे। वे 6 करोड़ 22 लाख 24 हजार 200 रुपये के चारे के अनुदान चेक देंगे।

Advertisement

श्रीहरियाणा गौशाला फतेहाबाद और श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला समिति भूना को क्रमशः 50 लाख 62 हजार रुपये और 29 लाख 30 हजार रुपये के चेक दिए जाएंगे। हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकरी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं। विभाग ने कहा कि यह पहल केवल फतेहाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में गौशालाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चल रही है।

राजनीतिक हलकों में यह योजना इसलिए चर्चा में है क्योंकि कुछ भाजपा प्रत्याशी कहते हैं कि ‘शेडो विधायकों’ के बजाय उन्हें भी चेक वितरण में शामिल किया जाना चाहिए था। पार्टी ने इसे सुलझाते हुए तय किया कि शेडो विधायक विपक्षी हलकों में चेक वितरित करते समय चुनावी प्रत्याशियों को भी साथ लेकर जाएंगे। वहीं, विपक्ष इस पूरी प्रक्रिया को भी राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा कदम मान रहा है। इस योजना से प्रदेश की सभी गौशालाओं को वित्तीय मदद मिलेगी और सरकार के प्रयास से गौवंश के भरण-पोषण को मजबूती मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Haryana Gaushala Helpharyana newsHindi Newsहरियाणा गौशाला मददहरियाणा समाचारहिंदी समाचार