Haryana News: "अखाड़ा" हरियाणा के खिलाड़ियों की सच्ची जिद और जुनून की कहानी
चंडीगढ़, 4 फरवरी (ट्रिन्यू)
Haryana News: मशहूर फिल्म लेखक संजय संजू सैनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज "अखाड़ा" के दूसरे सीजन का अनावरण कर दिया है। यह सीरीज 25 फरवरी को स्टेज ऐप पर रिलीज होगी। हरियाणवी सिनेमा में नई कहानी और समकालीन सामाजिक मुद्दों को जोड़ने के लिए पहचाने जाने वाले सैनी की यह सीरीज पहले से ही चर्चाओं में रही है।
खेल और सामाजिक भेदभाव पर आधारित दमदार कहानी
"अखाड़ा" खेल जगत में मौजूद भेदभाव और सामाजिक असमानता को उजागर करने वाली एक प्रभावशाली कहानी है। इस वेब सीरीज में संदीप गोयत, मेघा शर्मा, गीता सरोहा, मोहित नैन और रमेश मूर्ति भनवाला जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
लेखक संजय संजू सैनी ने कहा, "हरियाणवी सिनेमा लगातार बदल रहा है और हमें कहानी कहने के अंदाज को भी आधुनिक बनाना होगा। 'अखाड़ा' के जरिए मैं हरियाणा के खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष को एक नए दृष्टिकोण से पेश करने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे दर्शक इससे गहराई से जुड़ सकें।"
पहले सीजन को मिली जबरदस्त सफलता
पहले सीजन को 20 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा था, जिससे यह हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र तक लोकप्रिय हो गया था। इसके दमदार कथानक और सामाजिक संदेश ने दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई।
संजय संजू सैनी, जो "रॉकी मेंटल" और "PBKK स्कैम" जैसी चर्चित कहानियों के लिए जाने जाते हैं, ने हमेशा यथार्थवादी लेखन और भावनात्मक गहराई से अपनी अलग पहचान बनाई है। "अखाड़ा" का दूसरा सीजन भी दर्शकों को कुछ नया और प्रेरणादायक देने का वादा करता है।