मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : राहुल गांधी की एच-फाइल्स के बाद हरियाणा कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन, आज से शुरू होगा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ प्रदेशव्यापी अभियान

22 दिन के आंदोलन में कवर होंगे सभी जिले, राष्ट्रपति के नाम दिए जाएंगे ज्ञापन
रैली को संबोधित करते राहुल गांधी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Haryana News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अक्तूबर-2024 के विधानसभा चुनावों में कथित तौर पर वोट चोरी के आरोपों के बीच प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान कर दिया है। इस अभियान की रणनीति नई दिल्ली में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा मामलों के दोनों सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल व प्रफुल्ल गुडथे सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से हरियाणा में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरूआत बुधवार को करनाल से होगी। यहां प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह अभियान का आगाज करेंगे। राज्य के सभी 22 जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने जिलावार कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों के चेयरमैन और सदस्यों की भी नियुक्ति पार्टी की ओर से की गई है।

Advertisement

करनाल में बुधवार को होने वाले आंदोलन का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह करेंगे। उनके साथ रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति को संबंधित जिला उपायुक्ताओं के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष की ओर से इस संदर्भ में सभी जिलाध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं, सांसदों-विधायकों, पूर्व सांसदों-विधायकों, एआईसीसी सदस्याें, पीसीसी डेलीगेट्स, पार्टी के अग्रणी संगठनों – महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रोष प्रदर्शन के बाद सभी जिलों की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रिपोर्ट भी भेजनी होगी। पूरे हरियाणा की कम्पाइल रिपोर्ट पार्टी हाईकमान के पास भेजी जाएगी।

22 दिन में कवर होगा पूरा प्रदेश

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाए गए कार्यक्रम के तहत ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान 22 दिन चलेगा और इस दौरान सभी 22 जिलों को कवर किया जाएगा। बुधवार यानी 12 नवंबर को करनाल से इस कार्यक्रम का आगाज होगा। 13 नवंबर को अंबाला, 15 को फरीदाबाद, 17 को चरखी दादरी, 18 को हिसार, 19 को पलवल, 20 को कैथल, 21 को सिरसा, 22 को रेवाड़ी, 24 को पंचकूला, 26 को जींद, 27 को महेंद्रगढ़, 28 को सोनीपत, 29 को यमुनानगर व 30 नवंबर को रोहतक में रोष प्रदर्शन होगा। इसके बाद 3 दिसंबर को नूंह, 4 को भिवानी, 6 को फतेहाबाद, 7 को झज्जर व 8 दिसंबर को पानीपत में आंदोलन होगा।

सभी दिग्गजों को उतरना होगा मैदान में

कांग्रेस की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के तहत इस अभियान में दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतरना पड़ेगा। पार्टी के सभी सांसदों व विधायकों के अलावा 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे नेताओं के अलावा पूर्व विधायकों व वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला स्तर पर चेयरमैन और विधानसभा स्तर कन्वीनर नियुक्त किए गए हैं।

कहां किसे मिली कमान

अंबाला, पंचकूला व यमुनानगर जिला के लिए सांसद वरुण मुलाना, भिवानी, महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी के लिए पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, फरीदाबाद व पलवल के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, फतेहाबाद व सिरसा के लिए सांसद कुमारी सैलजा, गुरुग्राम, रेवाड़ी व नूंह के लिए राज बब्बर, हिसार के लिए सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, झज्जर व रोहतक के लिए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जींद व सोनीपत के लिए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कैथल के लिए रामचंद्र गुर्जर (कॉ-चेयरमैन), करनाल व पानीपत के लिए दिव्यांशु बुद्धिराजा व कुरुक्षेत्र के लिए मेवा सिंह को चेयरमैन नियुक्त किया है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारवोट चोर गद्दी छोड़सीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments