Haryana News : CM सैनी के सख्त आदेश के बाद बरोदा परीक्षा केंद्र पर 7 लोग गिरफ्तार, शिक्षकों की रिपोर्ट ऊपर भेजी; निलंबन की लटकी तलवार
हरेंद्र रापडिय़ा
सोनीपत, 3 मार्च (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए डीसी डॉ. मनोज कुमार सोमवार को खुद मैदान में उतर आए। उन्होंने दर्जनभर से अधिक स्कूलों में जाकर जायजा लिया। वहीं पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए बरोदा परीक्षा केंद्र से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गणित के पेपर को हल करने के मामले में 6 शिक्षकों की पहचान की गई है।
उन पर निलंबन की तलवार लटक गई है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए एसीपी और थाना प्रभारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया, जबकि दो महिला पुलिसकर्मियों समेत 5 से 6 पुलिसकर्मियों की टीम को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया।
वीडियो में शामिल 6 शिक्षकों की पहचान
हाल ही में गणित के प्रश्न पत्र को हल करने का एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रख दिया। जांच के दौरान वीडियो में शामिल 6 शिक्षकों की पहचान कर ली गई, जिनकी रिपोर्ट डीईओ ने बोर्ड को भेज दी है। इन पर निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संज्ञान लिया और सख्ती से परीक्षा कराने को निर्देश दिए। सीएम के निर्देश को बाद शिक्षा विभाग व प्रशासन ने सख्ती से काम लिया और नकल पर रोक लगी।
बोर्ड सचिव ने अध्यक्ष के पास भेजी रिपोर्ट
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के गणित के पेपर के वायरल वीडियो मामले में बोर्ड सचिव अजय कुमार चोपड़ा ने रिपोर्ट चेयरमैन के पास भेज दी है। उच्च अधिकारियों ने संभावना जताई है कि जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वीडियो प्रसारित होने के बाद सोनीपत जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने वीडियो में शिक्षकों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार की थी और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बोर्ड में सौंपी थी।
छतों पर तैनात रही पुलिस
पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते किसी भी परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप नहीं हो पाया। पुलिस कर्मी छतों पर तैनात रहे, ताकि परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा सके। वहीं, दो महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं और 5 से 6 पुलिसकर्मियों की टीम ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बनाए रखी।
बरोदा परीक्षा केंद्र पर 7 गिरफ्तार
परीक्षा के दौरान अधिकारियों को बरोदा गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप की सूचना मिली। डीसीपी रविंद्र तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केंद्र के बाहर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया और इन पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते जिले में परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नकलमुक्त माहौल में संपन्न हो रही है। यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी, ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।
बोर्ड अधीक्षक कृष्ण रोहिल्ला ने कहा कि 10वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर संपन्न हुआ। इसके लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।