ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana news: डीजे पर कहासुनी के बाद युवक पर चलाई गोली, युवक की मौत

After an argument over DJ, a youth was shot and died
Advertisement

प्रथम शर्मा/हप्र, झज्जर, 2 दिसंबर

Haryana news: झज्जर जिले के थाना बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव मांगावास में शादी समारोह की पार्टी में बज रहे डीजे पर हुई कहासुनी के बाद युवक ने अपने साथियों के साथ गोली चला दी। युवक को छाती में गोली लगने के बाद परिजन पीजीआई एमएस रोहतक लेकर पहुंचे।

Advertisement

जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गांव मांगवास निवासी सचिन (28) पुत्र जयबीर के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद बेरी थाना प्रभारी व सीआईए टीम घटनास्थल पहुुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मांगावास निवासी दलबीर ने बताया कि गांव में शिल्लु पुत्र करतार के लड़के की शादी के प्रोग्राम में डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन व मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ प्रोग्राम में गए हुए थे। तभी गांव मांगवाास निवासी संजय पुत्र जीत सिंह हाल बेरी के साथ डीजे पर कहासुनी हो गई।

कहासुनी होने के बाद सचिन व सौरभ वहां से चले गए और अपने चाचा दलबीर की डेयरी पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद संजय अपने 5-6 साथियोंं के साथ दलबीर की डेयरी के पास पहुंचा और वहां जाकर उनको गली-गलौच करने लगा। तभी संजय ने दुनाली से गोली चला दी। गोली सचिन की छाती में जाकर लगी। छाती में गोली लगने से सचिन की मौत हो गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी बिना नंबर की स्कॉर्पियों गाड़ी में सवार मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय पीएसओ का काम करता है।

वर्जन गांव मांगावास में डीजे पर कहासुनी होने के बाद गोली चलाने की सूचना मिली। घटनाक्रम में एक युवक को छाती में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव मांगावास निवासी सचिन के रूप मे हुई है। मृतक के चाचा के बयान पर संजय व श्याम सहित अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मृतक के शव का पीजीआई एमएस रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

अकुमार, थाना प्रभारी बेरी।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsharyana newsJhajjar districtlatest newsहरियाणा