Haryana News : नरवाना के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला से मारपीट, बुरा व्यवहार करने की जांच शुरू
जसमेर मलिक/जींद, 19 फरवरी (हप्र)
Haryana News : नरवाना के सिविल अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला के साथ महिला चिकित्सक द्वारा कथित रूप से मारपीट करने उसके साथ बुरा व्यवहार करने और अस्पताल में किसी महिला द्वारा लड़के को जन्म दिए जाने पर बधाई मांगे जाने संबंधी गंभीर शिकायत की जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।
नरवाना पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जांच के सिलसिले में बुधवार को हिसार से स्वास्थ्य विभाग की टीम नरवाना के नागरिक अस्पताल पहुंची। टीम ने शिकायतकर्ता नरवाना निवासी राजेश और अन्य लोगों के बयान लिए। नरवाना के सिविल अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ रिया और एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश से भी जांच टीम ने बात कर उनका पक्ष जाना।
पुत्रवधू के साथ मारपीट की गई
नरवाना के सिविल अस्पताल में नरवाना की प्रीति नामक एक महिला को डिलीवरी के लिए दाखिल करवाया गया था। प्रीति के ससुर राजेश ने सीएम विंडो में शिकायत देकर कहा था कि उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट की गई। मारपीट खुद लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉ रिया ने की। यही नहीं, उसकी पुत्रवधू के साथ अस्पताल में बहुत बुरा व्यवहार किया गया।
डिलीवरी के दौरान बरती गई लापरवाही
इस कारण उसकी पुत्रवधू ने मृत बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के दौरान उसकी पुत्रवधू के उपचार में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उसकी बच्चेदानी फट गई। अब उसकी पुत्रवधू हिसार के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। शिकायत में यह भी कहा गया कि नरवाना के सिविल अस्पताल में जब महिला लड़के को जन्म देती है, तो उससे बधाई के रूप में 5000 रुपए लिए जाते हैं। बिना बधाई लिए बच्चा नहीं दिया जाता।
हिसार की सिविल सर्जन की अगुवाई में नरवाना पहुंची जांच टीम
इस गंभीर मामले की जांच के लिए बुधवार को हिसार की सिविल सर्जन डॉ सपना गहलोत हिसार से ही डॉ प्रभुदयाल और डॉ तरुण की टीम के साथ नरवाना के सिविल अस्पताल में मामले की जांच के लिए पहुंची। उन्होंने शिकायतकर्ता राजेश तथा अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा महिला चिकित्सक डॉ रिया, जिन पर डिलीवरी के लिए आई प्रीति के साथ मारपीट करने और लड़का होने पर परिजनों से बधाई मांगने जैसे गंभीर आरोप हैं, उनका पक्ष भी जाना।
नरवाना के सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश से भी टीम ने जांच के सिलसिले में बात की। यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट जल्द सरकार और स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को भेजेगी। सिविल सर्जन डॉ सपना गहलोत ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द जांच रिपोर्ट सरकार और स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक को भेजी जाएगी।