मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : हरियाणा में सीईटी से पहले वापस होंगे ग्रुप सी के 1281 पद, कर्मचारी चयन आयोग ने सीएम सैनी को भेजा प्रस्ताव

Haryana News : हरियाणा में सीईटी से पहले वापस होंगे ग्रुप सी के 1281 पद, कर्मचारी चयन आयोग ने सीएम सैनी को भेजा प्रस्ताव
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
Advertisement

चंडीगढ़, 9 मई

Haryana News : हरियाणा सरकार इसी माह होने जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) से पहले ग्रुप सी के अंतर्गत 1281 पदों को वापस लेगी। 13 ग्रुपों के इन पदों पर दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।

Advertisement

वापस लिए जाने वाले पदों में ज्यादातर वह पद है जिनके लिए विज्ञापन के बाद आवेदन तो ले लिए गए थे मगर अभी तक उससे आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 अगस्त 2024 को पुलिस सिपाही में 5600 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन मांग रखे हैं।

इसके बावजूद अभी तक इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसी प्रकार कई पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है और उनकी चयन सूची भी जारी हो चुकी है। आगामी भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। अब सरकार ने निर्णय किया है कि जिन पदों पर आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है,उन्हें वापस लिया जाएगा।

इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिन पदों को वापस लिया जा रहा है उनमें सबसे अधिक ड्राफ्ट्समैन सिविल के 367, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर के 180, सहायक ड्राफ्ट्समैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments