ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana New CS: अनुराग रस्तोगी दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्य सचिव, संभाला कार्यभार

Haryana New CS: अनुराग रस्तोगी चार महीने दस दिन रहेगा कार्यकाल
अनुराग रस्तोगी की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू)

Haryana New CS: वर्ष 1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी हरियाणा के 38वें मुख्य सचिव बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अनुराग रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में सरकार एक जुलाई से नई नियुक्ति करेगी। अनुराग रस्तोगी हरियाणा के पहले ऐसे आईएएस हैं जिन्होंने मुख्य सचिव का पद दूसरी बार ग्रहण किया है। एक नवंबर 1966 को हरियाणा गठन के समय सरूप कृष्ण हरियाणा के पहले मुख्य सचिव थे।

Advertisement

उस समय आईएएस के पद नहीं होते थे तो लिहाजा उन्हें आईसीएसओ (इंडियन सिविल सर्विसिज ऑफिसर) का नाम दिया जाता था। 30 सितंबर 1974 को एसडी भांबरी बतौर आईएएस हरियाणा के पहले मुख्य सचिव बने।

पिछले साल आईएएस टीवीएसएन प्रसाद के 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने विवेक जोशी को नियुक्त तो किया लेकिन उन्हें कार्यभार संभालने में देर हो गई। जिसके चलते सरकार ने एक नवंबर से तीन नवंबर तक तीन दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को हरियाणा को मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

चार नवंबर 2024 को विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का पद संभाला। जोशी के केंद्र में चुनाव आयुक्त लगने के बाद प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात फिर से अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। हालांकि मुख्य सचिव बनने की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस सुधीर राजपाल और सुमिता मिश्रा का नाम भी था।

हरियाणा सरकार में इससे पहले भी फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू को ही मुख्य सचिव बनाया जाता है। जिसके चलते वरिष्ठता को दरकिनार करके सरकार ने रस्तोगी को वित्त विभाग के एसीएस का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है। वह लंबे समय से इस विभाग में तैनात हैं। रस्तोगी प्लानिंग कोआर्डिनेशन के प्रभारी सचिव भी रहेंगे।

नारनौल में बतौर एसडीएम हुई थी पहली पोस्टिंग

1990 बैच के आईएएस अनुराग रस्तोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। ट्रेनिंग के बाद 17 अगस्त 1992 को नारनौल में उनकी बतौर एसडीएम पहली पोस्टिंग हुई। इसके बाद वह एडीसी बने। पानीपत और हिसार के वह डीसी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह कई महत्वपूर्ण विभागों में निदेशक और प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं। 2021 में रस्तोगी को प्रमोट करके एसीएस बनाया गया था।

Advertisement
Tags :
Anurag RastogiHaryana New CSharyana newsHindi NewsIAS Anurag Rastogiअनुराग रस्तोगीआईएएस अनुराग रस्तोगीहरियाणा नया सीएसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार