मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana National Highway : हरियाणा के नेशनल हाईवे अब होंगे हरे-भरे, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी

विज बोले- सड़कों की सुंदरता भी कई गुना बढ़ जाएगी
अनिल विज
Advertisement

Haryana National Highway : हरियाणा के नेशनल हाईवे अब हरियाली से सराबोर दिखाई देंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान को मंजूरी दी है।

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज सोमवार को बताया कि इस अभियान से न केवल पर्यावरण को संजीवनी मिलेगी बल्कि सड़कों की सुंदरता भी कई गुना बढ़ जाएगी। विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की ओर से भेजे गए पत्र में साफ किया गया है कि मानसून सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। यह कार्य एनएचएआई की क्षेत्रीय इकाइयों और राज्य के वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Advertisement

उन्होंने हाल ही में गडकरी को पत्र लिखकर हरियाणा के नेशनल हाईवे के सौंदर्यकरण का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री की सहमति के बाद अब प्रदेश में यह अभियान गति पकड़ेगा। विज ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में गडकरी के मार्गदर्शन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की पहल से हरियाणा को कई नई सड़क परियोजनाएं मिली हैं। इनमें 152-डी, जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे, पानीपत-रोहतक, अंबाला-हिसार और पंचकूला-यमुनानगर मार्ग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

पर्यावरण व यातायात दोनों को लाभ

विज ने कहा कि हरियाली से ढके राजमार्ग न केवल प्रदूषण कम करने में मदद करेंगे बल्कि यात्रियों को एक सुखद अनुभव भी देंगे। पौधारोपण से सड़क किनारे की भूमि सुरक्षित रहेगी और धूल-धक्कड़ कम होगा। साथ ही, यह पहल जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में भी अहम योगदान देगी। विज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान से हरियाणा की प्रमुख सड़कें हरी-भरी और आकर्षक बनेंगी और प्रदेश की पहचान एक ग्रीन हाईवे स्टेट के रूप में और मजबूत होगी।

Advertisement
Tags :
Anil VijDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana National Highwayharyana newsHindi Newslatest newsNitin Gadkariदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments