Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Murder Case : भिवानी में मेरठ जैसा हत्याकांड... पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीन को मारा, फिर नाले में फेंका शव

शव को खुर्दबुर्द करने के लिए दोनों बाइक पर ले गए, शहर से 5-6 किलोमीटर दूर नाले में डाला पति का शव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाईल फोटो रवीना व आरोपी प्रेमी सुरेश। भिवानी हप्र।
Advertisement

भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र)

Haryana Murder Case : हरियाणा के भिवानी में यूपी के मेरठ जैसा खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला और दोनों ने शव छुपाने के लिए शहर से दूर नाले में डाल दिया। पूरा मामला भिवानी के पुराना बस स्टैंड स्थित गुजरों के मोहल्ले का है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मार्च को प्रवीन नामक व्यक्ति लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश करते हैं पर पत्नी सामान्य रूप से रहती है। इसी बीच तीन दिन बाद सदर थाना पुलिस को 28 मार्च को नाले में एक गली सड़ी अवस्था में शव मिला। पुलिस शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा देती है। 29 मार्च को शव की पहचान प्रवीन के रूप में हुई जो शहर में एक रेती रोड़ी की दुकान के छोटे हाथी (फोरव्हीलर) पर ड्राइवर का काम करता था।

प्रवीन का शव दूर नाले में मिलने पर परिजनों का हजम नहीं हुआ। उन्होंने अपने गली मोहल्ले के आसपास के सैंकड़ों सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी में मिला की प्रवीन के शव को उसकी पत्नी व उसका प्रेमी बाइक पर लेकर जा रहे हैं। परिजनों को जो शक था वो यकीन में बदल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी रवीना व उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार किया।

मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर नरेन्द्र ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि रवीना हिसार के सुरेश के साथ मिलकर यूट्यूब पर हरियाणवी नाटक बनाती थी, जिससे रवीना के पति प्रवीन को एतराज था, जिसको लेकर पति पत्नी में अनबन रहती थी। इसी बीच 25-26 मार्च की रात को रवीना ने अपने साथी सुरेश को घर पर बुलाया।

इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीन का चुन्नी से गला दबा दिया और रवीना ने फिर सिर में डंडा मार कर अपने पती को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने रात का इंतजार किया और देर रात मोटरसाइकिल पर शव को रखकर निकल पड़े तथा इसे दिनोद गांव के पास ड्रेन में फेंक दिया।

पुलिस ने मृतक प्रवीन के परिजनों द्वारा दिए गए सीसीटीवी के साक्ष्य के आधार पर भिवानी से पत्नी रवीना व तोशाम कस्बे से उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार किया। सदर थाना इंस्पेक्टर नरेन्द्र ने बताया कि शुरुआती दौर में ना परिजनों व ना पुलिस को पता चला कि ये पूरा मामला आखिर क्या है परंतु सीसीटीवी और उसके बाद रवीना से पूछताछ के बाद एक के बाद एक राज खुलते गए।

Advertisement
×