मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Monsoon Session: ब्रह्मसरोवर किनारे कचरे का ‘महाभारत’, विधानसभा में विकास के मुद्दों की भी गूंज

Haryana Monsoon Session: फ्लाईओवर, बाईपास, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, उप-तहसील और शिक्षकों की भर्ती तक उठे सवाल
हरियाणा विधानसभा में गूंजे मुद्दे। ट्रिब्यून
Advertisement

Haryana Monsoon Session:  धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर, जहां लोग आस्था से डुबकी लगाते हैं, उसके पास ही रोज़ाना शहर का कचरा इकट्ठा होता है। दरअसल, यह कोई स्थायी डंपिंग साइट नहीं बल्कि ट्रांसफर स्टेशन है, जहां से कूड़ा करनाल के प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया जाता है। लेकिन बदबू और गंदगी से लोगों की नाक में दम है।

बुधवार को विधानसभा में थानेसर विधायक और पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा ने सवाल उठाया – ‘धर्मनगरी की शोभा कचरे के ढेर से बिगड़ रही है, इसे यहां से हटाया जाए।’ निकाय मंत्री अनुपस्थित थे, तो जवाब देने आए सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नई जगह ढूंढ रही है, विज्ञापन तक निकल चुका है। जगह मिलते ही ट्रांसफर स्टेशन शिफ्ट हो जाएगा।

Advertisement

लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद बीच में आ गए। उन्होंने मुस्कुराते हुए अरोड़ा पर चुटकी ली। अरोड़ा जी! हम तो साथ घूमते भी रहते हैं, तब भी कह सकते थे। यहां सदन में क्यों लाए? अरोड़ा भी पीछे हटने वाले नहीं थे। उन्होंने तुरंत पलटवार किया – ‘मुख्यमंत्री जी हमारे शहर के हैं। आपकी कोठी भी मेरे हलके में है। लेकिन मैंने कई बार कहा, आप मेरा कोई काम करते ही नहीं।’

बस फिर क्या था, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने मजाक कस दिया। अरोड़ा जी! फिर तो आप मुख्यमंत्री से मिला ही मत करो। इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे। हंसी-मजाक के बीच गंभीरता भी दिखी। सीएम बोले, ‘सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है, जल्द समाधान निकलेगा।’

फ्लाईओवर, बाईपास, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, उप-तहसील और शिक्षकों की भर्ती तक उठे सवाल

हरियाणा विधानसभा का बुधवार का सत्र विकास के मुद्दों पर केंद्रित रहा। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और आवश्यकताओं को सदन में मजबूती से रखा, तो मंत्रियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए आश्वासन भी दिए। करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल-मरेठ रोड पर हरित पट्टी विकसित करने और सेक्टर-6 चौक पर फ्लाईओवर बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस रोड पर यूपी से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है, जिसके चलते जाम और हादसों की स्थिति बनती है।

इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि करनाल शहर में बाईपास बनने के बाद समस्या कम होगी। हालांकि, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने आनंद की मांग का समर्थन किया और इसे जायज ठहराया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बातचीत की जाएगी।

ट्रस्ट भवन में उपमंडल कार्यालय

सिरसा जिले के कालांवाली उपमंडल का कार्यालय इस समय अस्थायी रूप से गुरु प्रेमसुख आदिनाथ भक्ति संघ ट्रस्ट भवन में चल रहा है। विधायक शीशपाल केहरवाला के सवाल पर कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि उपमंडल कार्यालय के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है और इसके बाद भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा मिलने की उम्मीद

उकलाना विधायक नरेश सेलवाल ने हिसार जिले के अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अग्रबंधुओं की ‘राजधानी’ माने जाने वाले इस क्षेत्र के गांव उकलाना व आदमपुर में बंटे हुए हैं और वर्तमान में हिसार तहसील से जुड़े होने के कारण लोगों को कठिनाई होती है। इस पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि उप-तहसील बनाने का प्रस्ताव आ चुका है और कैबिनेट सब-कमेटी की पिछली बैठक में इस पर चर्चा भी हुई थी। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

कोसली में बनेगा बाईपास

विधायक अनिल ढहीना ने कोसली बाईपास का मुद्दा उठाया। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि 3.83 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के लिए करीब 24 एकड़ जमीन की जरूरत है। ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से 11 एकड़ से अधिक जमीन की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बाकी जमीन भी जल्द अधिग्रहित कर बाईपास का निर्माण शुरू किया जाएगा।

ढहीना ने कहा कि किसानों को 60 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन उनकी मांग है कि यह मुआवजा और बढ़ाया जाए।

मेवात कैडर में जेबीटी भर्ती पर रोक

बादली विधायक कुलदीप वत्स ने मेवात कैडर में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने बताया कि 1456 पदों के लिए 24 जुलाई 2024 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजी गई थी। लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टे हटते ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। वत्स ने मांग की कि सरकार अदालत में मजबूत पैरवी करे।

यमुनानगर मेडिकल कॉलेज में दो साल बाद एडमिशन

यमुनानगर के पांजुपुर में बन रहे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का मुद्दा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने उठाया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि कॉलेज की बिल्डिंग का 70% कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2026 तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति लेने के बाद 2027-28 शैक्षणिक सत्र में एमबीबीएस एडमिशन शुरू होंगे। अरोड़ा ने आग्रह किया कि कक्षाएं अगले ही सत्र से शुरू हों।

अगले साल शुरू होगा पानीपत का मातृ एवं शिशु अस्पताल

विधायक प्रमोद कुमार विज के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि पानीपत सिविल अस्पताल परिसर में बन रहा 100 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। 62 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे इस अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवाएं, प्रसूति व स्त्री रोग उपचार, ऑपरेशन थियेटर, एनआईसीयू, एम्बुलेंस, टीकाकरण व अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उटावड़ पॉलिटेक्निक को इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने की संभावना

हथीन विधायक मोहम्मद इजराइल ने उटावड़ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को इंजीनियरिंग कॉलेज में अपग्रेड करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां डिप्लोमा कोर्स तो हैं लेकिन डिग्री के लिए छात्रों को गुरुग्राम या दिल्ली जाना पड़ता है। इस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विधायक को भी विस्तार से चर्चा के लिए सत्र के बाद आमंत्रित किया।

Advertisement
Tags :
Haryana Monsoon Sessionharyana newsHaryana Vidhan SabhaHindi Newsहरियाणा मानसून सत्रहरियाणा विधानसभाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments