ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Mega Mock Drill : एक अगस्त को इन 5 जिलों में होगी मेगा मॉक ड्रिल, सुबह 9 बजे बजेंगे सायरन; जांचे जाएंगे सुरक्षा प्रबंध

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर होगी मॉक ड्रील
Advertisement

हरियाणा के 5 जिलों में पहली अगस्त को मेगा मॉक ड्रिल होगी। यह मॉक ड्रील आपात स्थिति में प्रदेश के सुरक्षा प्रबंधों को जांचने के लिए होगी। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की जाएगी। जिन जिलों में ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ के तहत मॉक ड्रिल होगी, उनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं।

राज्य की एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को यहां बताया कि पहली अगस्त को सुबह 9 बजे इन सभी शहरों में सायरन बजेगा। यह व्यापक आपदा प्रबंधन अभ्यास पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पहली अगस्त तक चार दिवसीय पहल के तहत चल रहा है। इसका उद्देश्य भूकंप और औद्योगिक रासायनिक खतरों जैसी बड़े पैमाने की आपदाओं की स्थिति में वास्तविक समय की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का गहन मूल्यांकन और सुदृढ़ीकरण करना है।

Advertisement

अभ्यास में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 18 जिलों के साथ-साथ भारतीय सेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय और दिल्ली क्षेत्र मुख्यालय की भागीदारी शामिल है। अभ्यास का उद्देश्य अंतर-एजेंसी समन्वय को मजबूत करना, मौजूदा आपदा प्रबंधन योजनाओं को मान्य करना और प्रशासन, सशस्त्र बलों, आपातकालीन सेवाओं और सामुदायिक हितधारकों, सभी स्तरों पर घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) को शामिल करते हुए एक एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से वास्तविक समय की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का कठोर परीक्षण करना, आपातकालीन सहायता कार्यों (ईएसएफ) को मजबूत करना और संसाधन अंतराल की पहचान करना है। यह अभ्यास चरणों में होगा।

30 जुलाई को मानेकशॉ केंद्र और विभिन्न केंद्र, राज्य और जिला अधिकारियों के प्रतिक्रियाकर्ताओं के साथ एक टेबल टॉप अभ्यास (टीटीईएक्स) एक साथ आयोजित किया जाएगा। 1 अगस्त को सभी प्रतिभागी जिलों में एक साथ आयोजित पूर्ण पैमाने पर मॉक अभ्यास के साथ समाप्त होगा। इसमें प्रत्येक जिले में 5 स्थानों पर लाइव सिमुलेशन होंगे। इनमें एक स्कूल, सरकारी भवन, आवासीय क्षेत्र, अस्पताल और औद्योगिक क्षेत्र शामिल होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHaryana Mega Mock Drillharyana newslatest newsMega Mock DrillRevenue and Disaster Management Departmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार