Haryana: सिरसा में मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई, हजारों नशीली गोलियां बरामद, दो गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा सरकार ने अवैध नशीली दवाओं की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन हरियाणा ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद की गईं और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
राज्य औषधि नियंत्रक डॉक्टर ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती सिंह राव के निर्देश पर अवैध ड्रग्स की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कमिश्नर, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मनोज कुमार के निर्देशों पर सिरसा-2 के ड्रग कंट्रोल अधिकारी सुनील कुमार और सिंहपुरा थाना पुलिस टीम ने गांव धरमपुरा स्थित ‘खुशी मेडिकल स्टोर’ पर छापा मारा।
जांच के दौरान स्टोर से 600 टेपेंटाडोल और 1200 प्रीगाबैलिन (300 एमजी) कैप्सूल बरामद किए गए। स्टोर मालिक खुशविंदर सिंह इन दवाओं की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया। मौके पर दवाओं के सैंपल लिए गए, फॉर्म-17 पर रिपोर्ट दर्ज की गई और दुकान को सील कर दिया गया। आगे की कार्रवाई ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत की जाएगी।
इसी दौरान एक दूसरी कार्रवाई में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर सुनील कुमार और सीआईए सिरसा की टीम ने डबवाली क्षेत्र में एक गुप्त सूचना पर छापा मारा। इस दौरान 19,500 ‘टैपडोल’ टैबलेट और 100 एसआर (टेपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड) बरामद किए गए। यह अवैध दवाएं अमनप्रीत सिंह और विकास के कब्जे से मिलीं, जो मेडिकल फर्म के कर्मचारी बताए गए हैं और सप्लाई के लिए इन्हें ले जा रहे थे। इन दवाओं को भी फॉर्म-16 के तहत सील किया गया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
