मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में 'घिरे' रोहतक SP बदले गए

Haryana IPS suicide case: रोहतक स्थित सेक्टर 11 में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के चार दिन बाद हरियाणा सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया को हटाकर सुरिंदर सिंह भोऱिया को तैनात किया। सरकार ने...
नरेंद्र बिजारनिया की फाइल फोटो।
Advertisement

Haryana IPS suicide case: रोहतक स्थित सेक्टर 11 में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के चार दिन बाद हरियाणा सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया को हटाकर सुरिंदर सिंह भोऱिया को तैनात किया। सरकार ने कहा कि बिजारनिया के नए पोस्टिंग आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

परिवार ने IPS अधिकारी के सुसाइड नोट मिलने के बाद डीजीपी और रोहतक SP को छुट्टी पर भेजने की मांग की थी। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में परिवार को बताया गया कि फिलहाल यह विकल्प नहीं है। परिवार ने पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति देने के बाद ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

Advertisement

आज सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सरकार ने परिवार से किए वादे के अनुरूप SP बिजारनिया को स्थानांतरित कर दिया। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अब परिवार के किसी सदस्य के आने का इंतजार कर रही है।

Advertisement
Tags :
Haryana IPS suicide caseharyana newsHindi NewsIPS Narendra BijarniaIPS Y Puran SinghRohtak SP Narendra Bijarniaआईपीएस नरेंद्र बिजारनियाआईपीएस वाई पूरन सिंहरोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनियाहरियाणा IPS सुसाइड केसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments