हरियाणा IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में 'घिरे' रोहतक SP बदले गए
Haryana IPS suicide case: रोहतक स्थित सेक्टर 11 में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के चार दिन बाद हरियाणा सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया को हटाकर सुरिंदर सिंह भोऱिया को तैनात किया। सरकार ने...
Haryana IPS suicide case: रोहतक स्थित सेक्टर 11 में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के चार दिन बाद हरियाणा सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया को हटाकर सुरिंदर सिंह भोऱिया को तैनात किया। सरकार ने कहा कि बिजारनिया के नए पोस्टिंग आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
परिवार ने IPS अधिकारी के सुसाइड नोट मिलने के बाद डीजीपी और रोहतक SP को छुट्टी पर भेजने की मांग की थी। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में परिवार को बताया गया कि फिलहाल यह विकल्प नहीं है। परिवार ने पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति देने के बाद ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
आज सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सरकार ने परिवार से किए वादे के अनुरूप SP बिजारनिया को स्थानांतरित कर दिया। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अब परिवार के किसी सदस्य के आने का इंतजार कर रही है।