Haryana: सोनीपत के खरखौदा में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा के सोनीपत स्थित खरखौदा में शुक्रवार सुबह स्कार्पियो सवार हमलावरों ने सरेआम बाइक सवार पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाना कलां चौक के पास खरखौदा बाईपास पर हुई। मृतकों की पहचान गोपालपुर निवासी धर्मवीर...
Haryana Crime: हरियाणा के सोनीपत स्थित खरखौदा में शुक्रवार सुबह स्कार्पियो सवार हमलावरों ने सरेआम बाइक सवार पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाना कलां चौक के पास खरखौदा बाईपास पर हुई। मृतकों की पहचान गोपालपुर निवासी धर्मवीर और उनके बेटा मोहित के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे धर्मवीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक से खरखौदा की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी आई और उसमें सवार हमलावरों ने बाइक सवारों पर गोलियां बरसा दीं।
गोलियों की आवाज सुनकर सड़क पर अफरातफरी मच गई। धर्मवीर और मोहित मौके पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर भागने लगे लेकिन उनकी स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद गाड़ी छोड़कर दो हमलावर पैदल भागे और गांव तुर्कपुर के एक युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल से खाली कारतूस, मोबाइल फोन और क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्से बरामद किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा कि जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट की जाएगी।

