मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच में तैनात दो जवानों की मौत

Bundelkhand Expressway accident: बीती देर शाम यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रैस हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों की जान चली गई। मृतकों में झज्जर शहर का रहने वाला 28वर्षीय कॉस्टेबल अमित और झज्जर के...
मृतकों की फाइल फोटो। हप्र
Advertisement

Bundelkhand Expressway accident: बीती देर शाम यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रैस हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों की जान चली गई। मृतकों में झज्जर शहर का रहने वाला 28वर्षीय कॉस्टेबल अमित और झज्जर के ही गांव तुम्बाहेड़ी का रहने वाला 45वर्षीय इंसपैक्टर संजय कुमार शामिल है। हादसे में दो अन्य पुलिस कर्मियों के भी घायल होने का समाचार है,जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है।

बताया गया है कि मृतक दोनों पुलिस कर्मचारी गुरूग्राम स्थित हरियाणा पुलिस की क्राईम ब्रांच में तैनात थे और किसी रेड़ के सिलसिले में ही साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ यूपी कार में सवार होकर गए थे। जानकारी मिली है कि जब यह रविवार की देर शाम बुदलेखंड एक्सप्रैस हाईवे पर पहुंचे तो उसी दौरान वहां पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी कार जा टकराई।

Advertisement

हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,वहीं इसी हादसे में अमित और संजय की जान चली गई। हादसे की सूचना बीती देर रात ही मृतक दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों को दे दी गई। हादसे के बाद से ही मृतकों के परिवार और आस-पड़ाैस के अलावा गांव में शोक की लहर है। हर काेई इस हादसे से दुखी है और मृतकों के घर पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाने में लगा है। दोनों के परिजन अपने-अपने बच्चों के शवों के आने का इंतजार कर रहे है।

जानकारी मिली है कि मृतक दोनों पुलिस कर्मचारी विवाहित थे। मृतक कॉस्टेबल अमित की दो बेटियां है और मृतक इंसपैक्टर संजय के तीन बेटे है। संजय का बड़ा बेटा प्रमोद जहां वकालत की पढ़ाई कर रहा है वहीं दूसरा बेटा मोहित मैडिकल साईंस की पढ़ाई कर रहा है। तीसरा बेटा आयुष 9वीं कक्षा का छात्र है। बताया गया है कि मृतक अमित साल 2018 में भर्ती हुआ था और संजय साल 1998 में भर्ती होकर इंसपेक्टर के पद तक पहुंचा। अमित के पिता खजान सिंह फल बेचने के लिए रेहड़ी लगाते है और संजय के पिता सिंचाई विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत है। हादसे के बाद से दोनों ही परिवारों पर एक तरह से दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Advertisement
Tags :
Bundelkhand Expressway AccidentGurugram Crime Branchharyana newsHaryana PoliceHindi Newsगुरुग्राम क्राइम ब्रांचबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हादसाहरियाणा पुलिसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार