Haryana: हिसार में भीषण सड़क हादसा, बहन से मिलकर लौट रहे युवक समेत चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
Hisar Road Accident: हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हादसा अग्रोहा के गांव नंगथला के पास हुआ, जहां एक क्रेटा कार और खाद से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सभी चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार बरवाला से अग्रोहा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक खाद लेकर अग्रोहा से बरवाला की ओर आ रहा था। नंगथला बस अड्डा के पास रात करीब 2 बजे दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान किरोड़ी निवासी राममेहर, रविंद्र, प्रवीण और राजली निवासी राजू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू तीज पर्व के अवसर पर अपनी बहन को कोथली देकर वापस लौट रहा था। उसके साथ तीन दोस्त भी थे, लेकिन वापसी के दौरान यह भयावह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।