Haryana Govt Action Mode : कारागार मंत्री ने मांगी फरार कैदियों की स्टेटस रिपोर्ट, जांच के दिए सख्त आदेश
Haryana Govt Action Mode : कारागार मंत्री ने मांगी फरार कैदियों की स्टेटस रिपोर्ट, जांच के दिए सख्त आदेश
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana Govt Action Mode : सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जींद कारागार से बीती शाम फरार हुए कैदी के मामले में अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाह पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शर्मा ने मंगलवार शाम को जींद कारागार से बिजली ठीक करने के बहाने फरार हुए कैदी मामले में सख्त प्रतिक्रिया दी है। अरविंद शर्मा ने जेल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश देते हुए कहा कि विभागीय जांच आने के बाद पूरे मामले के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में जीरो टालरेंस पर आगे बढ़ते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि भविय में ऐसी पुनरावृति न हो सके।