हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी; ये चालक उठा सकेंगे लाभ
हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। जिन लोगों ने 40 लाख से 70 लाख रुपये कीमत वाले वाहन खरीदे हैं और उनका पंजीकरण पहली मई से 24 जुलाई, 2025 के बीच हुआ है, वे ‘इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल’ पर जाकर एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन (सब्सिडी/अनुदान) के लिए आवेदन कर सकेंगे।
यह पोर्टल वीरवार यानी 28 अगस्त को खुलेगा। वहीं 27 सितंबर तक इस पर आवेदन किए जा सकेंगे। हरियाणा सरकार ने इस योजना के माध्यम से न सिर्फ खरीदारों को आर्थिक लाभ देने की योजना बनाई है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट मोबिलिटी को भी बढ़ावा देगी। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करते हैं।
पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में यह वाहन कम ग्रीनहाउस गैसें और कम प्रदूषण फैलाते हैं। सरकार का मानना है कि इनसे लंबी अवधि में ईंधन और रखरखाव पर खर्च में कमी आएगी।