ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 40 लाख से कम कीमत के ईवी वाहनों पर बहाल होगी सब्सिडी

नई औद्योगिक नीति में होगा मध्यम वर्ग व हरित ऊर्जा पर विशेष फोकस
Advertisement

हरियाणा सरकार ने मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। यह राहत उन सभी लोगों के लिए होगी जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं। सरकार ने 40 लाख रुपये से कम कीमत के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है। वीरवार को चंडीगढ़ में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि सब्सिडी बहाल करने से पर्यावरण हितैषी परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में उन्होंने एमएसएमई नीति पर भी अधिकारियों से चर्चा की। वर्तमान में केवल 40 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध है, जो मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर है। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना तभी सार्थक होगा, जब इसका लाभ आम नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में आवश्यक नीतिगत निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया जाए।

Advertisement

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि के लिए राज्य स्तर पर प्रक्रियाएं तय समय में पूरी की जाएं, जिससे फंड समय पर प्राप्त हो और औद्योगिक विकास में कोई बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों को 2019 की एमएसएमई नीति में आवश्यक संशोधन शीघ्र पूर्ण करने और नई नीति जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा की भौगोलिक स्थिति अत्यंत लाभकारी है। राज्य न केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है, बल्कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और जेवर एयरपोर्ट से इसकी सीधी कनेक्टिविटी है। देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक आधुनिक, व्यावहारिक और समावेशी नई औद्योगिक नीति तैयार की जाए, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों।

महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक में मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आरएएमपी स्कीम, पदमा स्कीम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी स्कीम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम, मिनी क्लस्टर योजना, प्लग एंड प्ले स्कीम, हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 जैसी कई योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित अग्रवाल, महानिदेशक डीके बेहरा सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsElectric VehicleHaryana Governmentharyana newslatest newsMinister Rao Narbir Singhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार