Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Flood Relief: सीएम ने दी किसानों को राहत, फसल ऋण और कृषि बिजली बिल की अदायगी टाली

Haryana Flood Relief:  बाढ़ से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने आज फसल ऋण की अदायगी और कृषि बिजली बिल भुगतान को स्थगित करने की घोषणा की। यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पत्रकारों से बातचीत करते सीएम नायब सिंह सैनी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Haryana Flood Relief:  बाढ़ से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने आज फसल ऋण की अदायगी और कृषि बिजली बिल भुगतान को स्थगित करने की घोषणा की। यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।

किसानों के कल्याण के प्रति हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से बुधवार को 2,386 व्यक्तियों के खातों में 4.72 करोड़ रुपये का मुआवजा ट्रांसफर किया गया। इनमें उन लोगों को सहायता दी गई जिनके मकान, घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हुए थे या भारी बारिश के कारण मवेशियों की मौत हुई थी। इसमें 4.67 करोड़ रुपये मकानों को हुए नुकसान के लिए और 4.21 लाख रुपये पशुधन की हानि के लिए दिए गए।

Advertisement

Advertisement

सैनी ने बताया कि 6,397 गांवों के 5.37 लाख किसानों ने फसल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। सत्यापन के बाद राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये का मुआवजा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के बिजली बिल के भुगतान को दिसंबर 2025 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। जुलाई 2025 तक जिन किसानों को बिल चुकाना था, वे इसे जनवरी 2026 तक बिना किसी सरचार्ज के जमा करा सकेंगे।

Advertisement
×