Haryana Exam Schedule: हरियाणा 24 से 31 अक्टूबर तक होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल
Haryana Exam Schedule: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कक्षा 4 से 12वीं तक की परीक्षाएं आगामी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं के तुरंत बाद स्कूलों में नियमित कक्षाएं पुनः शुरू कर दी जाएंगी।
निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक समय पर एप/एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
कक्षा 9 से 12वीं का शेड्यूल
24 अक्टूबर – सामाजिक विज्ञान / फाइन आर्ट्स / कंप्यूटर
25 अक्टूबर – अंग्रेजी / समाजशास्त्र / गणित
27 अक्टूबर – गणित / कंप्यूटर / जीवविज्ञान / राजनीति विज्ञान
28 अक्टूबर – हिंदी / इतिहास / भौतिकी / लेखा
29 अक्टूबर – विज्ञान / हिंदी (कोर) / अंग्रेजी (कोर)
30 अक्टूबर – संस्कृत / पंजाबी / उर्दू / गणित / समाजशास्त्र / व्यवसाय अध्ययन
31 अक्टूबर – शारीरिक शिक्षा / संगीत / ड्राइंग / एनएसओएफ विषय आदि
कक्षा 4 से 8वीं का शेड्यूल
कक्षा 4-5 – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, ईवीएस
कक्षा 6 – सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत/पंजाबी/उर्दू, विज्ञान
कक्षा 7 – हिंदी, ड्राइंग/संगीत/गृह विज्ञान/कृषि, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान
कक्षा 8 – ड्राइंग/संगीत/गृह विज्ञान/कृषि, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत/पंजाबी/उर्दू