Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Drug Smugglers Report : पांच साल में पकड़े ए 2625 नशा तस्कर, इनेलो विधायक ने विधानसभा में सरकार से मांगी रिपोर्ट

Haryana Drug Smugglers Report : पांच साल में पकड़े ए 2625 नशा तस्कर, इनेलो विधायक ने विधानसभा में सरकार से मांगी रिपोर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 मार्च

Haryana Drug Smugglers Report : हरियाणा पुलिस द्वारा पिछले पांच साल के दौरान नशा तस्करी के आरोप में 2625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। रानिया से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने गुरुवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया।

Advertisement

अर्जुन चौटाला ने हरियाणा सरकार से एक जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2024 तक नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपों में दर्ज एफआईआर तथा गिरफ्तार व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसके जवाब में सदन में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एक जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक प्रदेश में 1951 व्यक्तियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत 1540 मामले दर्ज किए गए हैं।

सीएम ने कहा कि उपरोक्त 1540 मामलों में कुल 2625 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 1406 मामले इस समय विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। 57 केसों में आरोपियों पर दोष सिद्ध हो चुके हैं।

सीएम ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों का विस्तृत ब्यौरा सदन के पटल पर रखते हुए बताया कि उक्त अवधि के दौरान प्रदेश में 204.85 किलोग्राम हेरोइन, 1527.88 किलोग्राम चरस,53 हजार 186.88 किलोग्राम गांजा, 1599.35 किलोग्राम अफीम, 79 हजार 652.31 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने इस अवधि के दौरान 61 हजार 177 नशे के इंजेक्शन भी पकड़े हैं।

Advertisement
×