मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime: कहासुनी, साजिश और निर्ममता... सोनीपत में 24 घंटे के भीतर तीन हत्याएं

सोनीपत, 16 जून (हरेंद्र रपरिया/हप्र) Haryana Crime: सोनीपत जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई हत्याओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गोहाना, सिसाना और खरखौदा क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में दो युवकों...
गोहाना में युवक की हत्या के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस। हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 जून (हरेंद्र रपरिया/हप्र)

Haryana Crime: सोनीपत जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई हत्याओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गोहाना, सिसाना और खरखौदा क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में दो युवकों और एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

दुकान पर झगड़े के बाद शीशे से वार करके युवक की हत्या

गोहाना में महम रोड स्थित बर्गर-चाऊमिन की दुकान पर युवकों में कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने सेक्टर-7 में रहने वाले अमित पर शीशे से वार कर दिया, जिससे उनका अधिक खून निकल गया। उसे भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

सेक्टर-7 में रहने वाला अमित प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार शाम को वह दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए निकला था। वे गांव खानपुर कलां में नहाने गए तो वहां पूल में पानी कम मिला। इसके बाद वापस आ गए। रात लगभग साढ़े 9 बजे परिजनों से बातचीत हुई तो कहा कि जल्द घर आ जाएगा। इसके बाद वह दोस्तों के साथ महम रोड पर बर्गर-चाऊमिन की दुकान पर गया। वहां कुछ युवकों के साथ कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया।

अमित पर शीशे से वार कर दिया गया जिससे वह जख्मी हो गया। उसका तेजी से अधिक खून बहने लगा। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से भगत फूूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई। शहर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खेत से लौटते समय युवक की नृशंस हत्या

गांव सिसाना में 30 वर्षीय अशोक की रविवार रात तेजधार हथियारों और गोली से हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि यह वारदात पहले से रची गई साजिश का नतीजा है जिसमें गुहणा निवासी अमित तथा सिसाना के बलजीत, दीपक, इशु, निशु सहित दो-तीन अन्य लोग शामिल थे।

मृतक के बड़े भाई रिंकू ने थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि अशोक अविवाहित था और अपने खेत के पास परचून की दुकान चलाता था। 7 जून को अमित और बलजीत ने जमीन की खेवट को लेकर दुकान के अंदर ही उसके साथ मारपीट की थी। उसी रात 112 पर फोन किया गया, मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। 8 जून को खेत से लौटते समय दोबारा झगड़ा हुआ।

अशोक ने मेडिकल बनवाकर 9 जून को शिकायत दी और 11 जून को थाना में दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया। राजीनामा के बाद थाने से बाहर आने पर आरोपियों ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। रिंकू के अनुसार, 15 जून की शाम करीब साढ़े 9 बजे अशोक दुकान से घर नहीं लौटा तो वह उसे तलाशने निकले। भट्ठे वाले रास्ते पर मात्र 100 मीटर अंदर उन्होंने देखा कि अशोक को स्कूटी से गिराकर हमलावरों ने चाकू और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

परिवार के पहुंचते ही हमलावर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर से फरार हो गए। अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। रिंकू ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।

खरखौदा: युवती की गला रेतकर हत्या, शव नहर में फेंका

खरखौदा क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की निर्मम हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस को उसके गले और हाथ पर टैटू बने मिले हैं, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement
Tags :
Haryana Crimeharyana newsHindi NewsMurder of a girl in KharkhodaMurder of a young man in GohanaMurder of a young man in SonipatSonipat Newsखरखौदा में युवती की हत्यागोहाना में युवक की हत्यासोनीपत में युवक की हत्यासोनीपत समाचारहरियाणा क्राइमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार