ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crime: सफीदों में निजी अस्पताल संचालक डॉ. विकास शर्मा की चाकू से वार कर हत्या

Haryana Crime: जींद में बढ़ा क्राइम ग्राफ, डेढ़ महीने में 10 लोगों का मर्डर
मृतक डॉ. विकास शर्मा की फाइल फोटो।
Advertisement

Haryana Crime:  जींद जिले में बदमाश बेखौफ हैं। बदमाशों ने वीरवार देर रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे व सफीदों के निजी अस्पताल के संचालक डॉ. विकास शर्मा की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब विकास शर्मा अपने साले और एक डॉक्टर दोस्त के साथ घर लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि डॉ. विकास साले व दोस्त के साथ रात करीब 11 बजे सफीदों के रामपुरा रोड से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। पहले कहासुनी हुई और फिर बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें डॉ. विकास शर्मा को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई, जबकि उनके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हैं। इस वारदात के बाद घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

डॉ. विकास शर्मा के पिता रोते हुए। हप्र

मृतक के पिता ने विधायक गौतम को कोसा

मृतक डॉ. विकास शर्मा के पिता सफीदों बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार ने सफीदों के बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम को कोसते हुए कहा कि उन्होंने रात को विधायक से बात की। विधायक ने कहा कि सुबह बात करूंगा। विकास शर्मा के पिता ने कहा कि उसके इकलौते बेटे की हत्या हो गई और विधायक को उनसे बात करने तक की फुर्सत नहीं। शिव कुमार ने कहा कि वर्तमान सीएम नायब सैनी से हरियाणा संभल नहीं रहा। सैनी से तो मनोहर लाल बेहतर थे। बीजेपी नेता शिव कुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जींद में पुलिस थाने बिक रहे हैं।

जींद में लगातार हो रहे मर्डर, पुलिस रोकने में नाकाम

जींद जिले में मर्डर की वारदात हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले डेढ़ महीने की बात की जाए तो जींद जिले में 10 लोगों का मर्डर हो चुका है। जींद पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इससे लोगों का भरोसा जींद पुलिस से उठने लगा है। सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश तथा सफीदों के पूर्व विधायक सुभाष गांगोली ने सफीदों में लीलावती अस्पताल के संचालक डॉ विकास शर्मा की राह चलते हत्या कर दिए जाने की वारदात को प्रदेश में लॉ एंड आर्डर का जनाजा निकलना बताया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हरियाणा में अपराधी बेलगाम हैं। कोई भी व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है। (रिपोर्टः जसमेर मलिक)

Advertisement
Tags :
bjp leader son murderHaryana CrimeHaryana Law and Orderharyana newsHindi Newsjind Crimejind newsmurder in safidonजींद क्राइमजींद समाचारभाजपा नेता बेटा हत्यासफीदों में हत्याहरियाणा कानून व्यवस्थाहरियाणा क्राइमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार