ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crime News : शादी से नाखुश पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, पुलिस ने उठाया हत्या के रहस्य से पर्दा

हत्या को अंजाम देने के लिए ली गई प्रवासी मजदूर की मदद, वारदात से दस दिन पूर्व यूपी से खरीदकर लाया गया था हथियार
Advertisement

झज्जर, 08 मार्च (हप्र)

Haryana Crime News : झज्जर के महराणा गांव में दस रोज पूर्व हुई हत्या से पुलिस ने रहस्य का पर्दा उठा दिया है। हत्या की राजदार मृतक की पत्नी निकली। जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और बाद में योजना मुताबिक महिला के प्रेमी ने अपने एक परिचित प्रवासी मजदूर के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दे डाला।

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी को जहां अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,वहीं हत्या से जुड़े दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ले जाकर घटना को रिकरियेट भी कराया है। इस पूरे मामले को खुलासा शनिवार को एसपी अनिल कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि दस रोज पहले गांव महराणा में खेतीबाड़ी का काम करने वाले मोहित नामक युवक का लहूलुहान हालत में शव गांव में ही खेतों के पास मिला था।

पुलिस को मोहित की डैडबाड़ी महराना छोछी रोड के पास मिली। सीआईए झज्जर और थाना दुजाना की पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और टेक्नीशियन की सहायता से उपरोक्त वारदात का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जांच में सामने आया कि मृतक मोहित की शादी 1 वर्ष पहले धर्मखेड़ी जिला हिसार में हुई थी। मृतक की पत्नी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसका पहले ही अपने गांव के सत्यवान नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे। जिन्होंने मृतक मोहित को अपने रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई।

इस योजना के अनुसार सत्यवान ने अपने गांव में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर को अपने साथ लिया। योजना के अनुसार 2 मार्च की शाम को सत्यवान और प्रवासी मजदूर राज सूर्यवंशी गांव महराणा पहुंचे उन्होंने अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। पहचान में ना आए इसके लिए सत्यवान ने राज सूर्यवंशी को मोहित को बुलाने के लिए भेज दिया।

इसके बाद मोहित, राज सूर्यवंशी के साथ सत्यवान की गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर मोहित को दो गोलियां मारी जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात में प्रयोग हथियार को राज सूर्यवंशी वारदात के करीब 10 दिन पहले ही यूपी से खरीद कर लाया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जिन्हें सीआईए झज्जर व थाना दुजाना की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

उपरोक्त मामले में महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही दोनों आरोपी सत्यवान और राज सूर्यवंशी निवासी डोरी कड़ईयां गुजरात हाल धर्मखेड़ी हिसार को अदालत झज्जर में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार, ब्रेजा गाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। आज आरोपियों से मौका घटनास्थल का रिकरियेट करवाया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHaryana Murder Caseharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार