Haryana Crime News : भिवानी में व्यापारी की किडनैपिंग, व्यापारी से जबरदस्ती ट्रांसफर करवाए रुपए
भिवानी, 10 मार्च (हप्र)
Haryana Crime News : भिवानी में एक व्यापारी की किडनैपिंग कर बंधक बना मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी फिलहाल भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि हनुमान गेट पर एक व्यापारी सुनील कोकड़ा को किडनैप कर मारपीट की गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू की।
उन्होंने बताया कि सुनील कोकड़ा द्वारा शिकायत दी गई थी उनका रात को किडनैपिंग किया गया तथा उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती पैसों की ट्रांसेक्शन करवाई गई। जिनकी शिकायत के आधार पर तथा पीडि़तों के परिजनों के शक जाहिर करने के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
संदिग्ध आरोपी हंसराज उर्फ हंसा के फोन को चैक किया गया तथा उसके फोन में रूपयों की ट्रांजेक्शन पाई गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि जब व्यापारी सुनील कोकड़ा को बंधक बनाया गया तो वे किसी तरह अपना बचाव कर वहां से निकल गए तथा स्वयं को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि व्यापारी के सिर पर काफी चोटों के निशान है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त व्यापारी सुनील ने बताया कि उनका आरोपी के साथ किसी प्रकार का कोई लेन- देन पहले नहीं हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हंसराज उर्फ हंसा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 20 से अधिक मामले पहले भी कई मामले दर्ज है।