Haryana Crime News : हरियाणा में घुघू पहलवान की निर्मम हत्या, कुएं से मिला शव, अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम
चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Haryana Crime News : झज्जर के गांव मांडौठी में उस समय हंगामा मच गया जब राकेश उर्फ घुघू पहलवान की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में बने कुएं से मृतक का शव बरामद किया गया है।
आरोपी ने पहले पहलवान की हत्या की और फिर गले में पत्थर बांधकर उसके शव को कुएं में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू ने घटना का खुलासा किया है।
इस मामले में थाना आसौदा पुलिस ने आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने अवैध संबंधों के शक के चलते राकेश की हत्या की। फिर शव को छुपाने के इरादे से उसे कुएं में डाल दिया, ताकि किसी को खबर ना हो।
परिजनों ने पुलिस में 29 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी कि घुघू पहलवान 27 मार्च से लापता था। पुलिस ने संदेह के आधार पर देवेंद्र को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपनी साजिश का खुलासा किया। आरोपी ने भाभी से अवैध संबंधों के शक में इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।