मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime : पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई सहित 2 लोगों पर भी फायरिंग

पानीपत, 21 मार्च (हप्र): Haryana Crime : पानीपत में शुक्रवार रात को जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने जजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और...
पीएनपी 5पी- पानीपत के मृतक जजपा नेता रविंद्र मिन्ना का फाईल फोटो।
Advertisement

पानीपत, 21 मार्च (हप्र):

Haryana Crime : पानीपत में शुक्रवार रात को जननायक जनता पार्टी के नेता रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने जजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की। इस कारण वे दोनों घायल हैं, जबकि जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की मौत हो गई है। रविंद्र मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे।

Advertisement

करीब 2 घंटे पहले सोशल मीडिया पर डाली थी स्टोरी

वह पानीपत शहर के विकास नगर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव जागसी के रहने वाले आरोपी रणबीर ने वारदात को अजांम दिया है और घटना के बाद से ही वह फरार है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वारदात से करीब 2 घंटे पहले रविंद्र ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें वह अपने 7-8 दोस्तों के साथ दिख रहे हैं।

रविंद्र मिन्ना को जजपा ने पानीपत शहर से विधानसभा का टिकट दिया गया था। वह नामांकन के आखरी दिन समय से करीब 2 मिनट की देरी से पहुंचे और उनका नामांकन नहीं हो पाया था। रविंद्र मिन्ना को गोली लगने के बाद परिजन उसको लेकर सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHindi NewsJannayak Janata Partylatest newsPanipat NewsRavindra Minnaजननायक जनता पार्टीदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपानीपत खबररविंद्र मिन्नाहिंदी न्यूज
Show comments