मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime: हथीन के मानपुर में युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

अतर्जातीय प्रेम प्रसंग मे युवती की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या
Advertisement

Haryana Crime: हथीन उपमंडल के गांव मानपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद हत्यारोपी युवक ने भी गोली मारकर स्यूसाइड कर लिया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम क बाद शव पारिवारिक सदस्यो को सौंप दिए। घटना रविवार दोपहर बाद की है।

आरोपी युवक ने अवैध हथियार से घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ सात अपराधिक केस दर्ज हैं। एसपी वरूण सिंगला के हवाले से बताया गया कि गांव मानपुर निवासी रवि (27 वर्षीय) गांव में रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था। युवक के चाल-चलन को लेकर लड़की उससे दूरी बनाकर रखती थी। रविवार दोपहर के समय रवि अवैध हथियार सहित युवती पूजा (19 वर्षीय) के घर जा पहुंचा। पूजा घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी।

Advertisement

उसी दौरान रवि ने उससे प्रेम का इजहार किया। आपत्ति जताने पर युवक ने अवैध हथियार से पूजा को गोली मार दी। गोली लगते ही पूजा जमीन पर गिर पडी और मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया तो रवि ने सिर में गोली मार कर स्यूसाइड कर लिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवकों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मौके से अवैध हथियार बरामद कर लिया गया। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं और युवती की हत्या की मामला दर्ज किया गया है। वह रवि की मौत के मामले में स्यूसाइड की बात कही गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर और पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Haryana Crimeharyana newsHathin NewsHindi Newsmurder in HathinMurder of Youthयुवक की हत्याहथीन में हत्याहथीन समाचारहरियाणा क्राइमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार