Haryana Crime: हथीन के मानपुर में युवक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
Haryana Crime: पलवल जिले के हथीन उपमंडल के गांव मानपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी रवि पुत्र रणपाल ने 18 वर्षीय युवती पूजा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक रवि ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्याकांड के पीछे कारण क्या था – प्रेम संबंध, पारिवारिक विवाद या कोई अन्य वजह।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। गांव में घटना के बाद शोक और सन्नाटा फैल गया है।