Haryana Crime: चरखी दादरी में बेटी ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की हत्या की
चरखी दादरी, 6 जनवरी (हप्र)
Haryana Crime: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बेटी फरार हो गई, जबकि ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जा रहा है कि मां-बेटी खेतों में लकड़ी काटने गई थी, जहां अचानक बेटी ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गई। ग्रामीणों ने जब खेत में महिला का शव पड़ा देखा तो सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, SFL टीम ने की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर ली। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। एएसपी दिव्यांशी सिंगला भी मौके पर पहुंची और जांच की। देर रात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
पति ने लगाया हत्या का आरोप, पांच पर केस दर्ज
मृतका के पति सुनील कुमार ने इस हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी दो बेटियों, दामाद और उनके परिजनों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। सदर थाना पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत के आधार पर पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और फरार बेटी की तलाश जारी है। पुलिस जांच में जुटी है कि हत्या के पीछे कोई पारिवारिक विवाद था या अन्य कारण। फिलहाल, फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।