Haryana Crime : जींद में पति ने किया पत्नी का अपहरण, 3 साल से कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस
जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 21 अप्रैल
Haryana Crime : जींद में एक व्यक्ति ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर बंधक बना लिया। इस व्यक्ति की सास ने जींद शहर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है।
नरवाना की धर्म सिंह कॉलोनी निवासी सरोज बाला ने जींद शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी मुकेश करीब 11 साल से जींद के सफीदों गेट के अपराही मोहल्ला में अपने मकान में रह रही है। मुकेश की शादी करीब 11 साल पहले झज्जर जिले के डाकोरा गांव निवासाी अंकित के साथ हुई थी। उसकी बेटी व दामाद का करीब 2 साल से बहादुरगढ़ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। उसकी बेटी मुकेश ने 18 अप्रैल को रात 12 बजकर 49 मिनट पर उसके पास फोन किया था।
उस समय वह सो रही थी। सुबह उठकर उसने फोन देखा तो उसने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन किया। बेटी का फोन स्विच ऑफ मिला। उसे शक है कि उसकी बेटी को उसका दामाद अंकित व उसका दोस्त नरवाना निवासी प्रदीप अपहरण कर ले गए हैं। जब वह बेटी के घर जींद के अपराही मोहल्ला पहुंची तो देखा कि बेटी के घर के सारे दरवाजे खुले पड़े थे व ताले टूटे हुए थे।
अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। उसने अलमारी में अपना सामान संभाला तो अलमारी से उसके एक लाख 10 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने गायब मिले। शहर थाना पुलिस ने सरोज बाला की शिकायत पर अंकित और प्रदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87, 305, 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।